26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार बदलते ही इस्तीफों की झड़ी, कुलपति के बाद अब ये अधिकारी भी देंगे इस्तीफे

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के कुलपति ने दिया इस्तीफा

less than 1 minute read
Google source verification
VC resigns makhanlal chaturvedi university

VC resigns makhanlal chaturvedi university

भोपाल. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने ने गुरुवार को अपना इस्तीफा सरकार को सौंप दिया। हालांकि इस्तीफे के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. नरहरि ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि कुलपति उपासने का इस्तीफा मिल गया है। विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार कुलपति उपासने ने एक जनवरी को इस्तीफा सौंपा था। गुरुवार सुबह विश्वविद्यालय प्रबंधन इस इस्तीफे को लेकर अनभिज्ञता जाहिर करता रहा। दोपहर में यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से फैली तो प्रबंधन ने देर शाम इसकी पुष्टि कर दी।

विवि सूत्रों की मानें तो कुलसचिव संजय द्विवेदी भी इस्तीफा दे सकते हैं। जल्द ही उनके इस्तीफे की चर्चा है। जानकारों के अनुसार कुलपति उपासने संघ के काफी करीबी हैं। प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के समय वे विवि के कुलपति बनाए गए। चूंकि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में उन्होंने स्वयं इस्तीफा सौंप दिया। सूत्रों की माने तो कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा भी इस्तीफे की कतार में है। जानकारों का कहना है कि विवि में फर्जी नियुक्तियों को लेकर जल्द ही जांच कमेटी बनायी जा रही है। जिसमें संघ से जुड़े कई लोगों पर गाज गिर सकती है।