6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में चीतों का अब दूसरा ठिकाना वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व

- नौरादेही और वीरांगना दुर्गावती अभ्यारण्य मिलकर बनेगा टाइगर रिजर्व - वाइल्ड लाइफ बोर्ड में रखा जाएगा प्रस्ताव

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Ashok Gautam

Oct 10, 2022

cheetah_roam.png

भोपाल। प्रदेश में चीतों के लिए अब दूसरा नया टाइगर रिजर्व होगा। ये टाइगर रिजर्व सागर जिले में स्थित नौरादेही और नरसिंहपुर जिले में स्थित वीरांगना दुर्गावती वन्यप्राणी अभयारण्यों को मिलाकर वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व बनाया जा रहा है। सरकार इस प्रस्ताव को बुधवार को आयोजित मप्र राज्य वाइल्ड लाइफ बोड की बैठक में रखा जाएगा।

केन-बेतवा लिंक परियोजना में पन्न टाइगर रिजर्व का बड़ा हिस्सा जा रहा है। इसके बदले वीरांगना रानी दुर्गावती और नौरादेही अभयारण्य को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाने पर सहमति बन चुकी है। इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए केंद्रीय जल शक्ति विभाग राशि उपलब्ध करा रहा है। टाइगर रिजर्व का कुल क्षेत्र 2339 वर्ग किलो मीटर हो जाएगा। ऐसा करने से चीतों को ज्यादा क्षेत्र मिलेगा और वे वंशवृद्धि कर पाएंगे।

सैलाना और खरमोर का पुनर्गठन

इसके अलावा इस बैठक में सैलाना और खरमोर अभ्यारण्य सरदारपुर के पनर्गठन को भी हरी झंडी मिलेगी। दोनों अभयारण्यों में से उस क्षेत्र को डि-नोटिफाई किया जाएगा, जहां पिछले 10 साल से खरमोर नहीं देखे गए हैं। वहीं उत्तर सागर वनमंडल को नया अभयारण्य, सामान्य वनमंडल दक्षिण बालाघाट के सोनेवानी वन क्षेत्र को भी अभयारण्य घोषित करने का प्रस्ताव है।

14 गांव के किसानों के खेत होंगे बाहर

धार-झाबुआ जिले में स्थित खरमोर अभयारण्य से 14 गांव की उस भूमि को बाहर किया जा रहा है। जिसमें किसान खेती करते हैं। यह उनकी निजी भूमि है पर खरमोर पक्षी के संरक्षण के लिए इसे मिलाकर अभयारण्य बना दिया गया था। करीब 20 साल से इन ग्रामों के लोग अपने खेतों को अभयारण्य से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि अभयारण्य पर वन्यप्राणी संरक्षण नियम लागू हैं। इसलिए किसान इस क्षेत्र में भूमि बेच और खरीद नहीं पा रहे हैं। वन विभाग ने इसका परीक्षण कराया तो पाया कि इन ग्रामों से सटी अभयारण्य की भूमि में पिछले 10 साल से खरमोर नहीं देखे गए हैं। ऐसे ही हालात रतलाम जिले के सैलाना अभयारण्य के हैं। 1296.541 हेक्टेयर क्षेत्र वाले इस अभयारण्य का 304.35 हेक्टेयर क्षेत्र बाहर किया जा रहा है। इसके बदले 490.39 हेक्टेयर क्षेत्र जोड़ा जा रहा है।