7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट में पेशी के दौरान गश खाकर गिरा वाहन चोर फिर मौत

MP News : वाहन चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपियों को हनुमानगंज पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। वहां एक आरोपी युवराज केवट गश खाकर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News :भोपाल में वाहन चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपियों को हनुमानगंज पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। वहां एक आरोपी युवराज केवट गश खाकर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक टीबी और दमा की बीमारी से ग्रस्त था। परिजनों का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया, जिससे मौत हो गई। परिजनों ने बेटे की मौत पर न्यायिक जांच की मांग की है। हनुमानगंज पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर नौ दो पहिया वाहन जब्त किए थे। युवराज केवट पर शहर के अलग-अलग थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये भी पढें - गंदे कपड़े पहन सड़कों पर भीख मांगने वाला बुजुर्ग निकला रिटायर्ड शासकीय सेवक

यह थी घटना

वाहन चैकिंग के दौरान हनुमानगंज पुलिस को मंगलवार को तीन लड़के भोपाल स्टेशन की ओर से एक बाइक पर आते दिखे और पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़कर बाइक के कागजात मांगे तो तीनों एक दूसरे की बाइक होना बताया। सख्ती से पूछताछ में अपना नाम महेश बघेल, बिलकिसगंज झागरिया सीहोर, राजू मंडलोई, बिलकिसगंज झागरिया सीहोर और युवराज केवट टीला जमालपुरा का होना बताया। बाइक चला रहे युवराज केवट(vehicle thief से चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त बाइक को भोपाल टॉकीज के पास से चोरी करना बताया। साथ ही अलग-अलग स्थानों से 8 अन्य दो पहिया वाहन चोरी कराना बताया। साथ ही चोरी किए गए वाहनों में से दो वाहन महेश बघेल व राजू को बेचना बताया। बाकी वाहनों को पान मंडी के पास छिपाकर रखना बताया।

टीबी और अस्थमा की बीमारी से पीड़ित था चोर

परिजन ने बताया कि युवराज की तबीयत खराब थी। टीबी और अस्थमा की बीमारी से ग्रसित था। कोर्ट में उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने न्यायिक जांच की मांग की है।ं

युवराज केवट को पुलिस ने मंगलवार को वाहन चोरी के अपराध में पकड़ा था। बुधवार को मेडिकल कराने के बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इस दौरान उसने दिक्कत होना बताया और अस्पताल जाने को कहा। मजिस्टेट के आदेश पर पुलिस उसे अस्पताल लेकर जा रही थी, इस दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का पता चलेगा।- रियाज इकबाल, डीसीपी जोन-3