7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले बीजेपी मंत्री का आपतिजनक वीडियो वायरल, मचा हड़कंप…

चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनैतिक mp bjp lady minister सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं...

3 min read
Google source verification
bjp minister

भोपाल। MP सरकार की खेल मंत्री और शिवपुरी की विधायक यशोधरा राजे सिंधिया का वोटरों को सरेआम धमकाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब फिर से भाजपा सरकार की एक ओर मंत्री विवादों में फंसती नजर आ रही हैं।।

दरअसल मध्यप्रदेश के मुगांवली व कोलारस में उपचुनाव होने हैं, इसी के चलते प्रदेश में एकाएक चुनाव MP Elwction की गर्मी बढ़ गई है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, वैसे-वैसे राजनैतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। वहीं हर कोई अपने वोटरों को लुभाने में लगा हुआ दिख रहा है।

राजनैतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। इतने पर भी ना माने तो वोटरों को सरकारी कामों और सरकार से मिलने वाले लाभ न पहुंचने देने की धमकी तक देना भी शुरू हो गया है।

जी हां ये दूसरी मंत्री जिनका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, वे हैं माया सिंह।सोशल मीडिया पर वायरल video viral of mp bjp lady minister इस वीडियो में मंत्री वोटरों को प्रलोभन और चेतावनी देते हुए नजर आ रही है। वीडियो में यह मंत्री महिला वोटरों से कहती दिखाई दे रही है, कि जिन्होंने तुम्हें पक्के मकान दिए, रहने को छत दी ऐसी कमल के फूल वाली भाजपा पार्टी को वोट दो और विधायक को जिताओ।

भाजपा ने लाड़ली सक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, और पेंशन योजना दी है, लेकिन पिछली सरकार ने आपको कुछ नही दिया।

पंजे को वोट देकर अपना वोट खराब ना करना। अब वोट सीधा कमल के फूल को ही देना।
दरअसल नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह video viral of lady bjp ministerइन दिनों उपचुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं।इस कड़ी में ऱविवार को मुंगावली में बीजेपी प्रत्याशी बाईसाहब यादव के समर्थन में गांवों में जनसम्पर्क करने पहुंची थीं और महिला मतदाताओं से चर्चा करते हुए आज तक आपने हाथ के पंजे को वोट दिया और कुछ मिला, नहीं ना।

हमारी सरकार ने लोगों को रहने के लिए मकान दिए, छत दी, किसानों की मदद की, विधवाओं और बुजुर्गों को तीन सौ रुपये पेंशन दी है। जिसने आपको ये तमाम सुविधाएं दी है, उसे वोट देना,अपना वोट पंजे को देकर अपना वोट खराब मत करना।

आप बस कमल के फूल वाली पार्टी को जिताओ इसके बाद वो आपको सब देगी , जो आप चाहते है। फूल वाली पार्टी के विधायक को जिताओ तो पूरे गांव को पक्के मकान मिलेंगे। पंजे को वोट देने की गलती करेंगे तो फिर कुछ नहीं पा पाएंगे।

मंत्री यशोधरा के बाद अब मंत्री माया सिंह video viral of mp bjp lady minister का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मंत्री माया सिंह भी अब विवादों में घिरती नजर आ रही हैं।

इधर, वोटरों को धमकाने पर मंत्री को मिला नोटिस:-
वहीं दूसरी तरफ कोलारस उपचुनाव में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मतदाताओं को धमकाने वाले बयान को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग नें मंत्री यशोधरा को नोटिस जारी कर 20 फरवरी की सुबह तक जवाब मांगा है।

मंत्री का बचाव करने की रिपोर्ट भेजने पर शिवपुरी कलेक्टर और एसपी पर गाज गिरना तय है। सीईओ ने आयोग को भेजी रिपोर्ट में कहा कि शिवपुरी कलेक्टर ने मंत्री के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। ऐसे में कलेक्टर और एसपी के बारे में भी निर्णय लिया जाए। यानी दोनों अफसरों के खिलाफ एक्शन की सिफारिश की।

आयोग ने रविवार को दिल्ली में बैठक की और मंत्री का वीडियो सुनने के साथ कलेक्टर की रिपोर्ट को भी परखा। प्रथम दृष्टया मंत्री के बयान को आईपीसी की धारा 171 सी का दोषी भी माना गया।

कलेक्टर तरुण राठी ने जांच रिपोर्ट में पहले तो कोलारस के पडोरा में भाजपा की स्टार प्रचारक सिंधिया की सभा होने से ही इनकार किया। फिर आगे लिखा कि वे वहां गांव के सरदार प्रताप सिंह के बाड़े में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही थीं। प्रताप सिंह भाजपा कार्यकर्ता हैं। राठी ने कहा, वीडियो क्लिप में व्यक्ति विशेष को धमकाने जैसा तथ्य प्रकट नहीं होता। वे तो वहां लोगों से वोट मांग रहीं थीं।

ये कहा यशोधरा ने ...
प्रदेश में हमारी सरकार है, हमारा विधायक नहीं बनाओगे तो न पानी मिलेगा, न ही पिछड़ापन दूर होगा। आप पंजे को वोट दोगे तो हम आपके मकान नहीं बनवाएंगे, गैस का चूल्हा नहीं देंगे। आपने भाजपा प्रत्याशी को चुनाव में नहीं जिताया और कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिया, तब हम लोग आपकी किसी भी समस्या को हल नहीं करेंगे। यहां तक कि आपकी सुनेंगे भी नहीं।

कांग्रेस का आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने आरोप लगाया कि सरकारी अफसर व कर्मचारी चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। कलेक्टर पर एक्शन होना चाहिए। तभी यहां निष्पक्ष चुनाव हो पाएगा।