12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी विंध्य जनता पार्टी, इन सीटों पर कभी भी घोषित होंगे उम्मीदवार

विंध्य जनता पार्टी भोपाल और इंदौर की विधानसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी।

2 min read
Google source verification
MP Election 2023

MP Election 2023 : 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी विंध्य जनता पार्टी, इन सीटों पर कभी भी घोषित होंगे उम्मीदवार

लंबे समय से विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे नारायण त्रिपाठी ने सरकार से अपनी मांग न माने जाने के कारण भाजपा का दामव छोड़ अपनी नई विंध्य जनता पार्टी बना ली। अब पार्टी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जल्द ही अपने प्रत्याशी भी उतारने जा रही है। बताया जा रहा है कि विध्य जनता पार्टी प्रदेश की 40 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है। इसके लिए पहली सूची के जरिए विंध्य क्षेत्र की सभी 30 सीटों पर पार्टी जल्द ही उम्मीदवार घोषित करने वाली है। वीजेपी प्रमुख नारायण त्रिपाठी ने ये फैसला लिया है। मैहर विधायक नारायण आज शाम तक चुनावी रणनीति को लेकर खुलासा करेंगे।

एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने खुद की पार्टी विंध्य जनता पार्टी (VJP) से ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। हाल ही में उनकी पार्टी को निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- टिकट कटने पर रो पड़े भाजपा विधायक, बोले- मेरा क्या कसूर है जो मेरा टिकट काट दिया, VIDEO


नारायण त्रिपाठी ने जारी किया वीडियो

खुद नारायण त्रिपाठी मैहर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं, विंध्य क्षेत्र की 30 सीटों के साथ साथ प्रदेश की कुल 40 विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। बताया जा रहा है कि विंध्य जनता पार्टी भोपाल और इंदौर में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। कल मंगलवार को नारायण त्रिपाठी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि किसी दल के साथ मुझे ना जोड़ा जाए। मैं विंध्य निर्माण के लिए लगा हूं और इसी के लिए राजधानी भोपाल में हूं, जल्द ही आप सबके बीच आऊंगा।


दोनों दलों में नहीं बनी बात

आपको बता दें कि बीजेपी ने 2023 के चुनाव के लिए नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर श्रीकांत चतुर्वेदी को मैहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर उतारा है। वहीं टिकट की घोषणा से पहले चर्चा होने लगी थी कि नारायण त्रिपाठी कांग्रेस ज्वाइन करके उसके टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन वो भी मात्र अफवाह ही साबित हुई औक कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में मैहर सीट से धर्मेश घई को उम्मीदवार घोषित कर दिया। इन दोनों ही प्रमुख दलों से बात न बनने के कारण नारायण ने अपनी ही पार्टी VJP से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।