भोपाल

siddharth raj tiwari: मेरे परिवार ने विंध्य की लड़ाई लड़ी, विंध्य से ही मेरी पहचान

vindhya leader siddharth raj tiwari- कांग्रेस छोडऩे की अटकलों के बीच श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ से पत्रिका की खास बातचीत

2 min read
Oct 14, 2023
vindhya leader siddharth raj tiwari

मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ राज तिवारी की भाजपा या आम आदमी पार्टी में जाने की चर्चा है। वजह बताई जा रही है पार्टी की ओर से सिद्धार्थ को त्योंथर से गुढ़ विधानसभा शिफ्ट करना। यह सिद्धार्थ को मंजूर नहीं। ऐसे में पत्रिका ने तमाम अटकलों को लेकर सिद्धार्थ से टेलीफोनिक बातचीत की।

patrika.com पर प्रस्तुत है सिद्धारथ राज तिवारी से खास बातचीत....।

सवाल- आपने कांग्रेस आलाकमान की तस्वीर अपने हैंडल से क्यों हटा दी, क्या पार्टी छोडऩे की तैयारी है?
जवाब- मेरे पिता और दादा ने विंध्य की लड़ाई लड़ी इसलिए मेरी पहचान विंध्य से और यही मेरी पहचान।

सवाल- आप कांग्रेस छोड़ क्या भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं?
जवाब- आज की डेट में कांग्रेस में ही हूं।

सवाल- फिर सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस, आलाकमान की तस्वीर क्यों हटा दी?
जवाब- मेरी पहचान विंध्य से है तो उसे विंध्य रखना मुनासिब होगा। विंध्य की लड़ाई मेरे बाबा और पिता ने ही लड़ी थी। एक तरह से हमारी जड़े विंध्य से हैं इसलिए मैंने अपनी पहचान विंध्य रखना सही समझा।

सवाल- क्या भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं, क्योंकि दिल्ली दौड़ चर्चाओं में है?
जवाब- दिल्ली जाता रहता हूं। किसी नेता से मेरी मुलाकात हुई या नहीं हुई इस पर चर्चा करने से मतलब नहीं। वैसे भी नेता एक-दूसरे से मिलते रहते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं।

सवाल- पार्टी ने त्योंथर से गुढ़ शिफ्ट करने की बात कही तो आप बगावत करने लगे?
जवाब- प्रदेश नेतृत्व से लेकर आलाकमान संपर्क में हैं। मेरी क्या बात हुई, क्या नहीं इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करना चाहूंगा।

सवाल- ब्यौहारी में हालही में राहुल गांधी के कार्यक्रम से आपने दूरी क्यों बनाई।
जवाब- निजी काम की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें

Updated on:
14 Oct 2023 01:59 pm
Published on:
14 Oct 2023 01:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर