18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापमं के आरोपी सुधीर शर्मा को मिली बेल

हाईकोर्ट ने घोटाले के प्रमुख आरोपी औऱ खनन कारोबारी सुधीर शर्मा को जमानत दे दी है। सुधीर शर्मा पिछले दो साल से जेल में बंद थे।

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Jun 23, 2016

sudhir sharma

sudhir sharma

भोपाल। व्यापमं घोटाले में पहले गिरफ्तारियों और मौतों के सिलसिले के बाद अब आरोपियों को जमानत मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हाईकोर्ट ने घोटाले के प्रमुख आरोपी औऱ खनन कारोबारी सुधीर शर्मा को जमानत दे दी है। सुधीर शर्मा पिछले दो साल से आरक्षक भर्ती समेत अन्य मामले में जेल में बंद थे।

सुधीर शर्मा पर आरक्षक भर्ती परीक्षा, प्लाटून कमांडर और संविदा शिक्षक भर्ती वर्ग तीन की परीक्षा में घोटाले के मामले में दो साल से जेल में बंद हैं। जानकारी के मुताबिक सुधीर शर्मा के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज थे। इनमें से तीन मामलों में सुधीर शर्मा को पहले ही बेल मिल चुकी है।


सुधीर शर्मा को 25 जुलाई 2014 को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ की कार्रवाई में शर्मा को पकड़ा गया था। जिसके बाद से वह जेल में बंद थे। शर्मा की अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उसे रसूखदार आरोपी मानते हुए जमानत देने से इन्कार कर दिया था।

vyapam

माना जा रहा था कि शर्मा का जेल से बाहर आना जांच को प्रभावित कर सकता है। हालांकि दो साल बाद हाईकोर्ट ने शर्मा को जमानत दे दी है।


इन्हें मिल चुकी है राहत
व्यापमं घोटाले में कई बड़े नाम सामने आए थे। जिनमें से ज्यादातर जेल से बाहर आ चुके हैं। सुधीर शर्मा से पहले पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना और ओपी शुक्ला समेत अन्य आरोपी जमानत पर बाहर आ चुके हैं।

READ ALSO : @VYAPAM घोटाला: CBI ने पेश की दस के खिलाफ चार्जशीट
अभी ये बड़े नाम हैं सलाखों के पीछे
व्यापमं घोटाला मामले में राजधानी भोपाल की केन्द्रीय जेल में अभी तीन रसूखदार कैद हैं। इन रसूखदारों में नितिन मोहिंद्रा, पंकज त्रिवेदी और जगदीश सागर हैं। कुल मिलाकर आधा दर्जन आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं।

जमानत मिलने के बाद सुधीर शर्मा गुरूवार शाम तक जेल से बाहर आ सकता है। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद गुरूवार को जिला अदालत में जमानती मुचलका भरने के बाद शर्मा जेल से बाहर आ पाएगा। मुचलका भरने के बाद ही जेल से रिहा करने के आदेश जारी होंगे।

ये भी पढ़ें

image