भोपाल

अब ट्रेन में कन्फर्म होगा टिकट, जानिये कैसे मिलेगी यात्रियों को सीट

अब चलती ट्रेन में भी वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के टिकट कंफर्म हो सकेंगे

2 min read
Jul 09, 2022
अब ट्रेन में कन्फर्म होगा टिकट, जानिये कैसे मिलेगी यात्रियों को सीट

भोपाल. रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जिन यात्रियों को कई बार टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण परेशान होना पड़ता था, उन्हें अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगा, क्योंकि रेलवे ने नए सिस्टम के तहत यात्रियों के वेटिंग टिकट कन्फर्म करने की तैयारी कर ली है, जिसकी शुरूआत मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से हुई है, धीरे-धीरे ये सुविधा प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों से आवाजाही करने वाले यात्रियों को मिलेगी।

मप्र सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से हुई शुरुआत

अब चलती ट्रेन में भी वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के टिकट कंफर्म हो सकेंगे। रेलवे सभी टीटीई को एचएचटी (हैंड हैंडल टर्मिनस) के जरिए ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन सिस्टम से जोड़ रहा है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन मप्र सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से हुई। इस ट्रेन में टीटीई मैनुअल आरक्षण चार्ट की जगह एचएचटी से लैस होकर चढ़े। ये पश्चिम मध्य रेल और जबलपुर रेल मंडल की पहली ट्रेन है, जिसमें एचएचटी दी गई है।

अब इस झंझट से छुटकारा

एचएचटी डिवाइस मोबाइल सिम के जरिए इंटरनेट से जुड़ी रहेगी। ट्रेन में टीटीई को टिकट जांच के दौरान हर आरक्षित बर्थ के खाली/भरे होने की जानकारी दर्ज करनी होगी। डिवाइस में खाली बर्थ का नंबर दर्ज करते ही इसकी सूचना रेलवे रिजर्वेशन सर्वर तक पहुंचेगी। वेटिंग लिस्ट के क्रम में संबंधित यात्री के मोबाइल पर कन्फर्म बर्थ का मैसेज पहुंच जाएगा। नई व्यवस्था से आरएसी और वेटिंग होने पर यात्री को बर्थ की जानकारी के लिए टीटीई के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

जल्द ही जुर्माना भी डिजिटल जमा होगा

पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम संजय विश्वास ने कहा, आने वाले समय में बिना टिकट पकड़े गए यात्री से जुर्माना भी डिजिटल जमा कराने की सुविधा होगी। एचएचटी से प्रिंटर भी कनेक्ट होगा। इसमें प्रकरण दर्ज कर यात्री को ऑनलाइन पर्ची भी दी जाएगी। इस दौरान सीनियर डीसीएम विश्व रंजन, एडीआरम दीपक गुप्ता, डीसीएम देवेश सोनी, एसीएम पंकज दुबे उपिस्थत थे।

Published on:
09 Jul 2022 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर