scriptweather forecast: इन 13 जिलों में शुरु होने वाला है ‘झमाझम बारिश’ का दौर | weather forecast heavy rain warning issued in 13 districts | Patrika News
भोपाल

weather forecast: इन 13 जिलों में शुरु होने वाला है ‘झमाझम बारिश’ का दौर

जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम…

भोपालJul 10, 2020 / 04:31 pm

Ashtha Awasthi

photo6071396560702384681_1.jpg

weather forecast

भोपाल। मानसून अब प्रभावी हो चुका है। 10 से 12 जुलाई तक अब भारी बारिश (Monsoon) देखने को मिल सकती है। अगले 24 घंटों में मानसून (weather forecast) अब उत्‍तर की ओर बढ़ने को है। इसके चलते उत्‍तर और मध्‍य भारत में अब इसका असर देखा जा सकता है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से चलने वाली हवाओं की वजह से बरसात होने की संभावना है।

photo6071396560702384682.jpg

मौसम विभाग का मानना है कि मानसून की बरसात थमने का दौर अगस्त माह में ही देखने में आता है, लेकिन जुलाई माह में इस तरह की स्थिति लगातार दूसरे वर्ष बनी है। पिछले वर्ष 13 जुलाई से वर्षा का दौर थम गया था। बुधिवार सुबह तक प्रदेश में इस सीजन की कुल 268.2 मिमी. बरसात हुई है। जो सामान्य बरसात (193.9 मिमी.) से 38 फीसद अधिक है।

इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, बैतूल, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा, चित्रकूट, दतिया, ग्वालियर, दमोह, डिंडौरी, हरदा, होशंगाबाद, होशंगाबाद, हरदा, होशंगाबाद , कटनी, खंडवा, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, सीधी, टीकमगढ़ और उमरिया आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है।

तापमान की बात करें तो भोपाल (Bhopal) में मौसम का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा और हवाओं कि गति 18 किमी प्रति घंटा तथा आर्द्रता 57 प्रतिशत रही। ठीक इसी प्रकार ग्वालियर (Gwalior) में आज मौसम का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और हवाओं कि गति 17 किमी प्रति घंटा तथा आर्द्रता 59 प्रतिशत रही।

Home / Bhopal / weather forecast: इन 13 जिलों में शुरु होने वाला है ‘झमाझम बारिश’ का दौर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो