भोपाल

Weather Forecast Madhya Pradesh : जारी रहेगा बारिश का कहर, इन 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी

Weather Forecast Madhya Pradesh : बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से मानसून ने पकड़ी रफ्तार, जारी रहेगा बारिश का कहर।

2 min read
Sep 17, 2023

Weather forecast Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जारी बारिश से हाल बेहाल हैं। नदी नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर बाढ़ के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया। बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को प्रदेश में रेस्क्यू टीमों ने सुरक्षित बचाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने रविवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा तट के आसपास से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इन सभी मौसम प्रणालियों के चलते प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर बना हुआ है,ऐसे में प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी 25 सितंबर तक रह सकती है। इतना ही नहीं 18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक और चक्रवात बनने जा रहा है, जिससे बारिश का दौर सितंबर अंत तक जारी रहने की उम्मीद जताई गई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
Red Alert : मौसम विभाग ने रविवार को अगले 24 घंटे का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम और मंदसौर जिलों में अतिभारी बारिश, आकस्मिक बाढ़ और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।


Orange Alert : मौसम विभाग ने बड़वानी और धार जिले में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना के चलते यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आने वाले 24 घंटों में इन दोनों जिलों में 64.5 से 150 मिमी. तक बारिश होने की उम्मीद है।

Yellow Alert : खरगोन, इंदौर, उज्जैन, नीमच, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, आगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, और शहडोल जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Published on:
17 Sept 2023 09:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर