भोपाल

Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 70 घंटों तक होगी भारी बारिश

Weather Update : नया सिस्टम एक्टिव होते ही बदला मध्यप्रदेश में मौसम, फिर जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट।

less than 1 minute read
Sep 21, 2023

Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर नजर आने लगा है और एक बार फिर मध्यप्रदेश का मौसम बदलने लगा है। नया चक्रवात झारखंड होते हुए आगे बढ़ रहा है जिसका असर गुरुवार को प्रदेश में देखा गया और भोपाल सहित कई जिलों में गुरुवार को अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 24 घंटों के लिए 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 22-25 सितंबर तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम के सक्रिय रहेगा जिसके कारण कई जिलों में अतिभारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में अलर्ट जारी
ऑरेंज अलर्ट- मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 24 घंटे के लिए जो बुलेटिन जारी किया है उसमें अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट और सागर जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 24 घंटों में 64.5 से 150 मिमी. तक बारिश हो सकती है।

येलो अलर्ट- विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, अशोकनगर, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह और छिंदवाड़ा जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 50 मिमी. से 100 मिमी. तक बारिश हो सकती है।

अभी 7 जिले रेड जोन में

प्रदेश के 7 जिले अभी रेड जोन में है। इनमें भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी जिले शामिल हैं। यहां 23% से 38% तक कम बारिश हुई है। प्रदेश में 1 जून से अब तक औसत 35.62 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 35.98 होनी चाहिए थी। दोनों आंकड़े में आधा फीट का अंतर भी नहीं है। प्रदेश में ओवरऑल 1% बारिश ही कम है। पूर्वी हिस्से में 5% कम और पश्चिमी हिस्से में 2% अधिक बारिश हुई है।

Published on:
21 Sept 2023 09:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर