24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में ठंड ने तोड़ा 26 साल का रेकॉर्ड, 1998 जैसी पड़ रही सर्दी

Weather Update: राजधानी भोपाल में ठंड का 26 साल का रेकॉर्ड टूट गया। यहां नवंबर में अमूमन पारा 11-12 डिग्री रहता है। इस बार 8 से 10 डिग्री पहुंच गया।

2 min read
Google source verification
Weather Update

Weather Update

Weather Update: राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज सर्द बना हुआ है। गुरुवार को कई स्थानों पर पारा चढ़ा, पर 7 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे ही रहा। मंडला में न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री रहा। यह पचमढ़ी से भी ज्यादा सर्द रहा। इस बीच राजधानी भोपाल में ठंड का 26 साल का रेकॉर्ड टूट गया।

यहां नवंबर में अमूमन पारा 11-12 डिग्री रहता है। इस बार 8 से 10 डिग्री पहुंच गया। शुक्रवार को तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। 30 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ के आने की उम्मीद है। ऐसे में दिसंबर की शुरुआत में पारा हल्का चढ़ेगा।

इस बार नवंबर में राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 26 साल में पहली बार ऐसा दिख रहा है। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला ने बताया, 1988 से 1998 के बीच ऐसी सर्दी थी। गुरुवार को न्यूनतम पारा 10.2 डिग्री पर पहुंचा। भोपाल में इस माह सबसे कम तापमान 23 नवंबर 8.8 डिग्री तक पहुंच गया। नवंबर में सबसे कम न्यूनतम तापमान का रिकार्ड 30 नवंबर 1941 का है।


ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 'फार्मर रजिस्ट्री' होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


ऐसी ठंड क्यों

मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया, राजस्थान के ऊपर एक प्रतिचक्रवात बनने से वहां उत्तरी हवाओं का प्रवेश रुक रहा है। हवा पूर्वी मप्र होकर भोपाल पहुंच रही है। इसलिए भोपाल ग्वालियर से ज्यादा सर्द है। जबलपुर, मंडला आदि स्थानों पर भी ठंड बढ़ी है।

फसलों के लिए लाभकारी

मौसम का मौजूदा मिजाज फसलों के लिए फायदेमंद है। अधिकांश फसलों की बुआई हो चुकी है। कहीं-कहीं गेंहू की बुआई नहीं हुई है, उनकी दृष्टि से भी तापमान अभी ठीक है। दिन का तापमान 22 से 27 डिग्री के बीच है, जो बुआई, अंकुरण के लिए अनुकूल है। गेंहू, चना, मसूर, मटर की ग्रोथ के लिए भी अनुकूल है। - एचडी वर्मा, कृषि विशेषज्ञ