22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

school में प्रयोगों पर जोर दिया तो neet, jee प्रतियोगी परीक्षा पास कर गए students

- bhopal सहित प्रदेश के 14 शिक्षकों को rajya shiksha samman - innovation से बढ़ाया स्तर, सुधारे स्कूलों के हाल

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Oct 27, 2024

school में प्रयोगों पर जोर दिया तो neet, jee प्रतियोगी परीक्षा पास कर गए students

school में प्रयोगों पर जोर दिया तो neet, jee प्रतियोगी परीक्षा पास कर गए students

भोपाल. school में शिक्षा देने का तरीका बदला। जितना जोर किताबों दिया है उतना ही प्रयोगों के माध्यम से भी सिखाया। नतीजा ये रहा कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थी jee, neet, clat जैसी परीक्षाएं पास कर गए। यह कहना शिक्षक सम्मान पाने वाले शिक्षकों का। प्रशासनिक भवन अकादमी में शुक्रवार को rajya shiksha samman समारोह का आयोजन हुआ। यहां bhopal के एक शिक्षक सहित प्रदेश के 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक सम्मान का आयोजन किया। राज्यपाल मंगूभाई पटेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आयेाजन में प्राइमरी-सेकंडरी कैटेगरी के 8 और हायर सेकंडरी के 6 शिक्षकों को अवार्ड दिए गए।

दो केटेगरी में इन शिक्षकों को सम्मान

कार्यक्रम में राजधानी के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल से राजेन्द्र जसूजा को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी शिक्षकों की केटेगरी में इनके अलावा इंदौर के जगदीश सोलंकी उमा शिक्षक गुरुकुलम महू, छिंदवाड़ा से अमिता शर्मा उमा शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय, मंदसौर से कीर्ति सक्सेना उमा शिक्षक शासकीय बालक उमा विद्यालय क्रमांक-2, उज्जैन से ज्योति तिवारी उमा शिक्षक शासकीय कन्या उमा विद्यालय सराफा, शहडोल से अंजना द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक शासकीय एमएलबी उमा विद्यालय को सम्मान मिला।

प्राइमरी middle category

प्राइमरी और मिडिल स्कूलों की केटेगरी में दमोह की शीला पटेल प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला देवरान टपरिया। शाजापुर से वैभव तिवारी प्राथमिक शिक्षक प्रायमरी स्कूल ताजपुर । ग्वलियर से बृजेश कुमार शुक्ला माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शाला बाडौरी मुरार, छिंदवाड़ा से राकेश कुमार मालवीय प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला कउआखेड़ा, गुना से राजीव कुमार शर्मा प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शाला समरसिंगा, राजगढ़ से सुरेश कुमार दांगी प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शाला बांगुपुरा, खण्डवा से नीतू ठाकुर प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला झूमरखाली, सिवनी से संजय कुमार रजक प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला भीरा खंडवा को पुरस्कार मिला।

छात्राओं को मिली साइकिल, बोली अब पैदल नहीं जाना पड़ेगा स्कूल
कार्यक्रम में छात्राओं को साइकिल वितरण हुआ। साइकिल पाकर छात्राओं ने कहा कि अब उन्हें पैदल स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। आयोजन में स्कूल शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।