भोपाल

थम गई भारी बरसात, जानिए बारिश का कोटा पूरा होगा या नहीं

एमपी में मानसून की बारिश फिलहाल थम गई है। राजधानी भोपाल में हालांकि सुबह से बादल छाए हैं लेकिन भारी बरसात का कोई अनुमान नहीं है। भोपाल में इस साल मानसून सीजन में सिर्फ छह दिन ही तेज बारिश हुई।

2 min read
Aug 08, 2023
एमपी में मानसून की बारिश फिलहाल थम गई

एमपी में मानसून की बारिश फिलहाल थम गई है। राजधानी भोपाल में हालांकि सुबह से बादल छाए हैं लेकिन भारी बरसात का कोई अनुमान नहीं है। भोपाल में इस साल मानसून सीजन में सिर्फ छह दिन ही तेज बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी कुछ दिनों तक तेज बारिश होने की कोई संभावना भी नहीं है। ऐसे में शहर में बारिश का कोटा पूरा होगा या नहीं, ये सवाल भी मंडराने लगा है।

बारिश की कमी के कारण बड़ा तालाब भी इस बार अभी तक पूरी तरह से नहीं भर पाया। पिछले वर्ष इन्हीं दिनों में भदभदा के गेट दो बार खुल चुके थे। शहर के चार बांधों से 4000 एमसीएफटी पानी बह गया था। पिछले साल अगस्त के पहले सप्ताह तक शहर के सभी नदी-नाले और बांधों के गेट खुल चुके थे। 24 जुलाई 2022 को बड़ा तालाब के भदभदा डैम के गेट खुले थे।

अभी भारी बारिश की उम्मीद नहीं
बुरी बात तो यह है कि राजधानी में फिलहाल भारी बारिश की उम्मीद भी नहीं है। मौसम विज्ञानी एसएन साहू के अनुसार इस समय कोई बड़ा सिस्टम नहीं है। मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, बरेली होते हुए मणिपुर तक जा रही है, इससे पूर्वी मप्र में बारिश हो सकती है। उनका कहना है कि हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, अभी तेज बरसात के आसार नहीं है।

जुलाई में कोटे से कम बारिश
जुलाई माह में भी कोटे से कम बारिश हुई। अगस्त माह में 367.7 मिमी बारिश होनी चाहिए, जबकि 1 से 5 अगस्त तक महज 38.5 मिमी बारिश हुई है।

हालांकि मौसम विभाग की मानें तो भोपाल और इसके आसपास के इलाकों में अभी दोबारा मानसून सक्रिय होगा। 12 अगस्त के बाद मानसून के सिस्टम सक्रिय होने से भारी बरसात होगी। मानसून सीजन के अभी दो माह से ज्यादा का समय शेष है और ऐसे में शहर में बरसात का कोटा पूरा होने की भी पूरी उम्मीद है।

कैसा रहा राजधानी में बारिश का हाल
जून 189.9मिमी
जुलाई 291.8 मिमी
अगस्त अब तक 38.5 मिमी
सामान्य से 85.7 मिमी कम
भोपाल में कुल औसत बारिश— 992 मिमी

Published on:
08 Aug 2023 02:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर