
सिंधिया पर राहुकाल : ज्योतिरादित्य जाने कितने बजे ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया jyotiraditya scindia के कांग्रेस छोड़ने political drama in mp के साथ ही मध्यप्रदेश में Madhya Pradesh Government Crisis सियासी हलचलें अत्यधिक तेज हो गईं। प्रदेश में जगह जगह से कांग्रेस के मंत्री व कार्यकर्ताओं के साथ ही समर्थक भी कांग्रेस congress से इस्तीफा दे रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को ही दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में उनकी ज्वाइनिंग jyotiraditya scindia joining in bjp की चर्चाएं चल रही थीं। लेकिन अब उनके आज यानि बुधवार को दिल्ली के भाजपा कार्यालय में ज्वाइन करने की बातें सामने आ रही हैं।
दरअसल Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों सुबह अमित शाह के साथ meet with amit shah and pm modi पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, वहीं इसके बाद वे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे।
सिंधिया पर राहुकाल : इसलिए हो रही देरी...
सिंधिया परिवार scindia family को जानने वाला हर व्यक्ति मानता है कि ये राजपरिवार अत्यधिक धार्मिक है। बताया जाता है कि ऐसे में आज जब ज्योतिरादित्य jyotiraditya scindia सिंधिया पहले 12.30 बजे भाजपा ज्वाइन करने वाले थे, वहीं राहुकाल के चलते उनके द्वारा भाजपा ज्वाइन करने के समय को आगे बढ़ा दिया गया। ऐसे में अब वे करीब 2 बजे के बाद भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। माना जा रहा है कि ज्योतिष astrology की राय के चलते वे राहुकाल rahukal में भाजपा की सदस्यता नहीं लेना चाहते।
पंडित सुनील शर्मा के मुताबिक आज के पंचांग के अनुसार आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की jyotiraditya scindia द्वितीया तिथि और बुधवार का दिन है। वहीं आज राहुकाल 12:08:08 से 13:37:25 तक रहेगा।
क्या होता है राहुकाल: rahu kal
राहुकाल हरदिन आने वाला एक वह काल-खण्ड है, जो वैदिक ज्योतिष jyotish के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है। इस काल पर राहु का स्वामित्व होता है। इस समय-अवधि में कोई भी महत्वपूर्ण कार्य न करने का विधान है। यदि इस समय में किसी काम को शुरू किया जाता है तो मान्यता है कि वह काम कभी jyotiraditya scindia सकारात्मक परिणाम नहीं देता है। यद्यपि वे गतिविधियां जो राहुकाल से पहले ही आरम्भ कर दी गई हों, उन्हें करते रहने से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है।
कोई भी वह कार्य जिसे महत्वपूर्ण या शुभ माना जाता है, उसे राहु काल Rahu Timing में न करना ही उचित समझा गया है। जो लोग इस सिद्धान्त में विश्वास रखते हैं वे इस दौरान नए कार्य का आरम्भ, विवाह, गृह-प्रवेश, कोई चीज़ ख़रीदना और व्यापार आदि नहीं करने की चेष्टा करते हैं। हालाँकि जो काम पहले शुरू हो चुके हों उनके राहु काल के दौरान जारी रहने से कोई हानि नहीं होती है।
इन्हीं स्थितियों को देखकर माना जा रहा है कि सिंधिया jyotiraditya scindia ने भाजपा सदस्यता ग्रहण करने के समय को आगे बढ़ाया है।
ऐसे समझें : 11 मार्च 2020 का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त - 11:44:19 से 12:31:57 तक
कालवेला / अर्द्धयाम - 06:58:37 से 07:46:14 तक
कुलिक - 11:44:19 से 12:31:57 तक
यमघण्ट - 08:33:51 से 09:21:28 तक
कंटक - 16:30:02 से 17:17:39 तक
यमगण्ड - 07:40:17 से 09:09:34 तक
राहुकाल - 12:08:08 से 13:37:25 तक
गुलिक काल - 10:38:51 से 12:08:08 तक
ये है अच्छा समय... Good Timing
द्वितीया तिथि अपराह्न 03 बजकर 34 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ, हस्त नक्षत्र सायं 07 बजे तक उपरांत चित्रा नक्षत्र का आरंभ, गण्डयोग प्रातः 08 बजकर 11 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग का आरंभ।
होली के दिन ही भाजपा में शामिल होने की थी चर्चा...
ज्योतिरादित्य Jyotiraditya Scindia सिंधिया के मंगलवार को ही भाजपा में आने के कयास इसलिए भी लगाए जा रहे थे, क्योंकि एक तो हर ओर उनकी ओर मोदी की मुलाकात का जिक्र चल रहा था, वहीं मंगलवार को वे दिल्ली में ही थे और इसी दिन bjp delhi office भाजपा कार्यालय में पाल्यामेंट्री बोर्ड की बैठक meeting भी थी। लेकिन 7 बजे शुरू होने वाली इस बैठक से करीब 1.30 घंटे पहले ही गृहमंत्री अमित शाह amit shah सहित भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितीन गडकरी के अलावा कई बड़े भाजपा sr. leaders of bjp नेता दिल्ली स्थित भाजपा bjp office कार्यालय में पहुंच गए।
जिसके चलते वहां जल्द ही सिंधिया के आने व सदस्यता लेने के कयास लगाए जाने लगे। जबकि शाम करीब 6.15 बजे प्रधानमंत्री pm narendra modi नरेंद्र मोदी भी भाजपा कार्यालय पहुंच गए थे। सिंधिया Scindia के मंगलवार को ही भाजपा से जुड़ने के कयास उस समय गलत सिद्ध हो गए, जब वे शाम 6.55 बजे तक भी भाजपा कार्यालय नहीं पहुंचे थे।
Published on:
11 Mar 2020 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
