7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुपए निकालने गए 13 साल के बच्चे से एटीएम बदलकर खाते से निकाल लिए 15 हजार रुपए

एयरपोर्ट रोड स्थित बीआेई के एटीएम में हुआ वारदात, जांच में जुटी पुलिस...

2 min read
Google source verification
ATM machines flop in pilibanga

ATM machines flop in pilibanga

भोपाल। कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक १३ साल के बच्चे से एटीएम बदलकर दो अज्ञात लोागें ने खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिया है। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजिबद्ध कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पंचवटी कॉलोनी निवासी सैयद शेरा कबीर पिता इरसाद (३७) कैंटीन संचालक हैं। रविवार को इनका १३ साल का बेटा एयरपोर्ट रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रुपए निकालने गया। उसने एटीएम से ३ हजार रुपए निकाले। इस दौरान एटीएम में दो अज्ञात युवक खड़े थे।

बच्चे को रुपए निकालते समय पीन कोड देख लिया था। जैसे ही बच्चा बाहर जाने लगा इस दौरान उसे बातों में उलझा कर एटीएम देखने के लिए मांगा और एटीएम बदल दिया। बच्चा जब घर पहुंचा तो उसकी मां के मोबाइल नंबर पर दो मैसेज आए। एक में १० हजार और दूसरे में ५ हजार रुपए क्रेडिट का मैसेज आया। इसके बाद मां के होश उड़ गए। तत्काल कस्टमर केयर में फोनकर इसकी सूचना दी और एटीएम ब्लॉक कराया। अज्ञात बदमाशों ने बच्चों को जो एटीएम दिया थो वो किसी तिजारत के नाम से है। परिवार के लोग थाने पहुंचे और इसकी शिकायत किए। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

एटीएम से रुपए निकालते समय ये रखे सावधानी

-बच्चों को एटीएम न दे, कोशिश करें कि खुद एटीएम तक जाए।

-एटीएम इस्तेमाल के समय आसपास कोई दूसरा व्यक्ति नहीं होना चाहिए, जो आपके पासवर्ड देख सके।

- ट्रांजैक्शन में दिक्कत हो तो उसे कैंसल करना न भूलें।

- किसी अंजान व्यक्ति की मदद ट्रांजैक्शन में कभी न लें।
- कार्ड किसी को प्रयोग के लिए न दें और न ही कोड बताएं।बैंक द्वारा की जाने वालीं जरूरी व्यवस्था - एटीएम पर गार्ड का होना जरूरी है।

-गार्ड एक-एक व्यक्ति को अकेले सुविधा लेने में मदद करे।

- सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, जो काम कर रहा हो।

- मशीन खराब हो तो सूचना एटीएम रूम में डिस्प्ले होनी चाहिए।

- हेल्पलाइन की सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।