
राजगढ़। जनपद पंचायत कार्यालय खिलचीपुर में मंगलवार की दोपहर तीन बजे के लगभग उस समय हंगामा शुरू हो गया जब सीईओ अनिल द्विवेदी की पत्नी कार्यालय पहुंची और दोनों के बीच देखते ही देखते कहासुनी और बात मारपीट तक पहुंच गई। ऐसे में सीईओ की पत्नी ने अपने आप को चेंबर में बंद कर लिया और कहा कि मैं महिला पुलिस अधिकारी के आने तक बाहर नहीं निकलूंगी। क्योंकि यहां के नेता हो या अधिकारी सब सीईओ से मिले है। जो मेरा साथ नहीं दे रहे।
जनपद सीईओ द्विवेदी और उनकी पत्नी बदला हुआ नाम (राखी शर्मा) ने वर्ष 2015 में मंदिर से विवाह किया था। दोनों के ही पहले से बच्चे हैं। राखी का पति अभी है। जबकि सीईओ द्विवेदी की पत्नी जलकर खत्म हो चुकी है। विवाह के बाद दोनों साथ रह रहे थे। लेकिन छह माह पहले दोनों के बीच खटपट शुरू हुई।
हालात यह तक पहुंचे कि सीईओ पिछले आठ दिन से खिलचीपुर स्थित निवास पर नहीं जा रहे। जबकि राखी घर पर ही उनका इंतजार कर रही थी। ऐसे में सोमवार को वह जनपद पहुंची। लेकिन वहां बात नहीं बनी। मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे के लगभग फिर वह कार्यालय में आई और वहां दोनों के बीच कहासुनी हुई। राखी के शरीर पर बने निशान को बताते हुए उसका कहना है कि सीईओ ने उसके साथ मारपीट की। जबकि सीईओ ने बताया कि राखी ने आफिस में आकर मेरे साथ बदतमीजी की है।
चेंबर में बंद कर बोली महिला पुलिस के अलावा नहीं सुनूंगी किसी की :
दोनों के बीच हुई मारपीट के बाद राखी ने अपने आप को सीईओ के चेंबर में बंद कर लिया। जहां से कई लोगों ने उसे बाहर आने के लिए कहा। लेकिन वह बाहर नहीं आई। एसडीएम प्रवीण प्रजापति तक मौके पर पहुंचे। लेकिन वह बाहर नहीं आई। उनका कहना था कि मुझे किसी पर भरोसा नहीं है। अधिकारी हो या नेता। सब बिकाऊ है। इसलिए मैंने महिला पुलिस को कॉल किया।
जनपद में लगी खासी भीड़:
घटना की जानकारी जैसे-जैसे लग रही थी। वैसे-वैसे कार्यालय में लोगों का जमावड़ा बढ़ रहा था। सरपंच सचिव और कर्मचारियों के अलावा नगर के आमजन भी जनपद में जमा हो गए। करीब दो घंटे तक चले इस घटनाक्रम का समापन महिला डेस्क प्रभारी अमृता यादव के जाने के बाद हुआ।
इस महिला से मैंने तीन साल पहले शादी की थी और हम साथ रहते थे। लेकिन यह बहुत बड़ी ब्लैक मेलर है। इसने न सिर्फ मेरे बच्चों से मुझे दूर करने का प्रयास किया बल्कि पैसों के अलावा इसे कोई मतलब नहीं है। अभी भी यह मुझसे 50 लाख रुपए की मांग कर रही है और दीवाली के लिए पैसे मांगने आई थी।
- अनिल द्विवेदी, सीईओ जनपद खिलचीपुर
मैंने अपने पति को छोड़कर इसकी बातों में आकर इससे शादी की। लेकिन यह केरेक्टर लैस व्यक्ति है और इसके अन्य महिलाओं से भी संबंध है। जिसके सबूत भी मैं दे सकती हूं। इतना ही नहीं जो यह सरपंच सचिवों से रिश्वत लेता है। उसके सबूत भी मेरे पास है। मैं सबकुछ पुलिस के सामने रखूंगी। लेकिन ऐसे अधिकारी के सामने जो रिश्वतखोर न हो। क्योंकि अभी तक मेरी बात जिले के किसी भी अधिकारी ने नहीं सुनी। आज भी मेरे साथ मारपीट की गई।
- राखी शर्मा, कथाकथित पत्नी
सूचना मिली थी। तुरंत राजगढ़ से खिलचीपुर जनपद पहुंची और अब उसके बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- अमृता यादव, महिला डेस्क प्रभारी राजगढ़
Published on:
10 Oct 2017 06:12 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
