28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब दुकान का विरोध कर रहीं महिलाओं को गुंडों ने तलवार और डंडे दिखाकर धमकाया

धरना स्थल पर टेंट तोड़ा, प्रमुख सचिव ने महिलाओं की शिकायत के बाद भी नहीं हटाई शराब की दुकान...

2 min read
Google source verification
andolan

भोपाल। भेल क्षेत्र के प्रकाश नगर गेट पर खुली शराब दुकान का विरोध कर रहीं महिलाओं को शराब माफिया के गुंडों ने रविवार देर रात तलवार और डंडे दिखाकर धमकाया।

इसके बाद धरना स्थल का टेंट भी तोड़ दिया। महिलाओं ने सोमवार को लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत आबकारी प्रमुख सचिव के ऑफिस में की, लेकिन शाम तक शराब माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

प्रमुख सचिव की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने और माफिया के लगातार दबाव बनाने से आक्रोशित महिलाओं ने देर शाम शराब दुकान के सामने जमकर हंगामा किया। मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया। शराब दुकान पर तैनात कर्मचारियों से भी कई बार महिलाओं की बहस हुई। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

प्रदर्शनकारी प्रकाश चौकसे ने बताया कि प्रकाश नगर के गेट पर देशी और विदेशी शराब की दुकान खोली गई है। दुकान से १५ मीटर की दूरी पर हनुमानमंदिर और सब्जी मंडी है। यहां से महिला और बच्चे देर रात तक आते-जाते रहते हैं। रहवासी बस्ती के बीच शराब दुकान खुलने का महिलाएं विरोध कर रही हैं।

शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को लेकर महिलाएं 4 अप्रैल से शराब दुकान के सामने धरना दे रही हैं। रविवार रात अचानक कुछ गुंडे आए।

वे तलवार, डंडा दिखाकर महिलाओं को धमकाने लगे। महिलाओं ने विरोध किया तो धरना स्थल का टेंट तोड़ दिया। महिलाओं ने सुबह उठकर मीटिंग की और दोपहर 12 बजे आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव के ऑफिस में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि देर शाम तक पुलिस और आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की तो महिलाओं ने फिर से शराब दुकान को हटाने के लिए विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बनाई शराब दुकान
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि शराब दुकान से 200 मीटर की दूरी पर स्कूल है। शराब दुकान का निर्माण जिस जगह किया गया है, वह ग्रीन बेल्ट है। ग्रीन बेल्ट में शराब दुकान खोलकर सरकार के नियमों की अनदेखी की जा रही है। मंदिर, स्कूल और हाईवे किनारे शराब दुकान खोलने पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है, लेकिन यहां हर प्रतिबंध को दरकिनार कर दिया गया है।

दुकान नहीं हटने तक चलेगा प्रदर्शन

शराब दुकान का विरोध कर रहीं महिलाओं ने बताया कि जब तक शराब दुकान बंद नहीं होती आंदोलन चलता रहेगा। महिलाओं ने बताया कि मंगलवार को शराब दुकान के सामने सुंदर कांड का पाठ कराया जाएगा।

प्रदर्शनकारी अनीता शर्मा, शीतल त्रिवेदी, हेमतला देवले, ज्योति मालवीय, आशा विश्वकर्मा, उर्मिला देशमुख आदि ने बताया कि दिन में सुंदर कांड का पाठ कराया जाएगा। शाम को दुकान के सामने फिर से विरोध-प्रदर्शन करेंगे।