30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस क्रिकेटर की दीवानी हैं महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान सौम्या, मानती हैं अपना रोल माडल

अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, सौम्या ने छह साल पहले ही 11 साल की उम्र में थामा बैट

2 min read
Google source verification
soumya.png

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भोपाल. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा राजधानी भोपाल और मध्यप्रदेश के लिए खुशियां लेकर आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की ऑल इंडिया वुमन सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने इस टीम में भोपाल की सौम्या तिवारी को उपकप्तान के तौर पर चुना है। 17 वर्षीय सौम्या ने 2016 में छह साल पहले ही क्रिकेट का बल्ला हाथ में थामा था। वे अरेरा अकादमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखती हैं। सौम्या से पहले शहडोल की पूजा वस्त्रकार ने पहली बार भारतीय सीनियर टीम में जगह बनाने में सफल रहीं थीं।

बता दें कि इस टी-20 सीरीज के माध्यम से बीसीसीआई द्वारा अंडर-19 महिला महिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा जो अगले साल साउथ अफ्रीका में पहला अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप खेलेगी। जो 14 से 29 जनवरी तक होगा। सब कुछ ठीक रहा तो सौम्या महिला टी 20 विश्वकप में भी खेलती नजर आएंगी।

क्रिकेटर पिता से मिली प्रेरणा: सौम्या के पिता मनीष तिवारी कलेक्टर ऑफिस में क्लर्क हैं। वे डिवीजन लेवल पर क्रिकेट खेलते थे। सौम्या को पिता से ही क्रिकेट की प्रेरणा मिली। सौम्या ने बताया कि शुरुआती दिनों में लड़कों को क्रिकेट खेलते देखती थी। इसलिए मेरी रुचि भी क्रिकेट में बढ़ती गई। पिता और बड़ी बहन ने अरेरा अकादमी में एडमिशन कराया जहां कोच सुरेश चैनानी से कोचिंग ली। यहां दो महीने की ट्रेनिंग के बाद अंडर-19 और सीनियर डिवीजन के ट्रायल में भाग लिया और चयनित हो गईं। इसके बाद प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया। क्रिकेट के लिए कई बार एग्जाम भी नहीं दे पाई थीं। क्रिकेट के अलावा ड्राइंग, डायरी लिखना और बुक पढऩा पंसद है। इसके साथ ही रिलेक्स करने वाले म्यूजिक सुनना पसंद है। विराट कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेट प्लेयर हैं. सौम्या बताती हैं कि मैं विराट कोहली को अपना रोल मॉडल मानती हूं।

Story Loader