8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह से आसमान में छाए बादलों के बाद दोपहर में जमकर बरसे मेघ

सुबह से आसमान में छाए बादलों के बाद दोपहर में जमकर बरसे मेघ

2 min read
Google source verification
bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, baarish, mousam, rainy, season, weather, bhopal baarish, mitti ki khushboo, suhana mousam,

सुबह से आसमान में छाए बादलों के बाद दोपहर में जमकर बरसे मेघ

भोपाल। राजधानी में आज सुबह से बादल छाए हुए थे। दिन में एक दो बार सूरज के भी दर्शन होते रहे। जिसके चलते दिन उमस भरा रहा। पर, शाम होते ही शहर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस से छुटकारा मिला। बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया। इस सुहावने मौसम का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। कही लोग तालाब किनारे खड़े होकर ठंडी हवा को महसूस कर रहे थे तो कही भुट्टे खा रहे थे। सभी लोग अपनी तरफ से इस खूबसूरत मौसम का लुफ्त उठा रहे थे।

Bhopal news,
bhopal patrika
,
patrika news
,
patrika bhopal
,
bhopal mp
,
Baarish
,
mousam
,
rainy
,
season
,
weather
, bhopal baarish, mitti ki khushboo, suhana mousam, " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/09/mousam1_3075950-m.jpg">

कई इलाको में हुई जोरदार बारिश
शहर के कई हिस्से जैसे होशंगाबाद रोड, लिंक रोड, संत हिरदाराम नगर सहित कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई।

सुहाने मौसम का मजा लेने निकले लोग
हल्की बूंदा बांदी के बीच लोगों ने वीईपी रोड, लेक व्यू, सैर सपाटा जैसी जगहों पर जाकर मौसम का मजा लिया, दोस्तों के साथ मस्ती की। वहीं कुछ बच्चें बारिश से बने तालाबों में नाव चलाते नजर आएं।

कई जगहों पर भरा पानी
अचानक हुई जोरदार बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया। जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कई निचले इलाको में पानी भरने से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ। बारिश के बाद भी लोग अपने घरों से पानी निकालते नजर आए।

जानकारों के अनुसार
मौसम के जानकार इन दिनों लगातार अच्छी बारिश की बात कह रहे है। उनके अनुसार आगामी कुछ दिनों तक शहर में बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसी के चलते आज एक बार फिर भोपाल में कई जगह एक दम से तेज बारिश हुई वहीं कुछ स्थानों पर हल्की हल्की बारिश अभी भी जारी है। मप्र में तकरीबन हर साल जुलाई के अंत से अगस्त का माह ऐसा होता है जब मानसून तबाही मचाता है। नदियां उफान पर होती हैं, सैकड़ों गांवों से संपर्क टूट जाता है।