
hous
भोपाल. चार साल बाद भोपाल विकास प्राधिकरण यानी बीडीए की योजनाओं को फिर से पंख लगेंगे। एयरपोर्ट, मिसरोद और विद्यानगर जैसे नवविकसित क्षेत्रों में लोगों को अपने मकान का सपना जल्द पूरा होगा। यहां की करीब सात योजनाओं पर काम तेजी से हो रहा है। मिसरोद में बिजली सब स्टेशन तो विद्यानगर में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और सड़क जैसी अधोसंरचनाएं डेवलप हो रही हैं। विद्यानगर में आसमां माल के सामने आइएसबीटी भी तैयार हो रहा है, जिससे इस क्षेत्र का महत्व बढ़ जाएगा। सभी योजनाओं में करीब दस हजार मकान बनाने की तैयारी है। यह शहर के बाइब्रेंट इलाके हैं।
स्कीम निरस्त, मंजूर और अब काम
बीडीए की 12 स्कीम में से 7 को शासन ने निरस्त कर दिया था। इनमें बदलाव कर इन्हें फिर से लागू किया गया और काम शुरू हुआ। मिसरोद में दो फेज का प्रोजेक्ट तो चल ही रहा है, तीसरे फेज की योजना पर भी काम शुरू हो गया है। यहां किसानों की करीब 1200 एकड़ जमीन उलझी हुई है। मामला निपटा तो यहां जमीन की कीमत बढऩे और लोगों को मकान मिलने के साथ ही किसानों को अपनी ब्लॉक जमीन से कमाई की उम्मीद है। स्कीम निरस्त होने से करीब 1200 एकड़ जमीन मुक्त होगी। इसकी कीमत करीब दो हजार करोड़ रुपए के करीब है।
कहां किस तरह का विकास
मिसरोद में रेलवे लाइन के समानांतर 60 मीटर चौड़ा रोड बनाकर विकास
मुबारकपुर में करीब 50 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य
एयरपोर्ट के करीब एयरोसिटी का एक्सटेंशन। यहां 45 मीटर चौड़ी सड़क को बैरसिया रोड से जोड़ेगें
जाटखेड़ी, कटारा, बागली, बर्रई में रोड समेत मकान-दुकान बनाने का काम
इनकी भी उम्मीद जगी
सरकार ने कुछ स्कीम रद्द कर दी थी, लेकिन बीडीए फिर से इन्हें तैयार करने की कोशिश में है। इनमें भानपुर, सेवनिया गौंड, बावडिय़ा कला से अमरावद खुर्द के बीच बायपास व मकान-दुकान विकास, भौंरी, कोकता, भैरोपुर में योजनाओं को गति देने की तैयारी।
.............
बीडीए की योजनाओं के तहत लोगों को मुख्य क्षेत्रों में मकान का सपना पूरा कराएंगे। नए सिरे से सभी योजनाओं पर समीक्षा कर काम तेज होगा। काफी पर काम शुरू हो गया है।
कृष्ण मोहन सोनी, अध्यक्ष, बीडीए
Published on:
02 Mar 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
