
Ethical Hacker Shubhank Singhai
Ethical Hacker Shubhank Singhai : शुभांक सिंघई...दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रमाणित एथिकल हैकर। भोपाल के 15 साल, 9 माह और 9 दिन के शुभांक ने 4 घंटे की ईसी काउंसिल परीक्षा को महज 20 मिनट में पास कर अहमदाबाद के पार्थ गुप्ता का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा शुभांक का नाम इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड में भी यंगेस्ट हैकर में शामिल है। लिया। 10 साल पहले पार्थ ने 15 साल, 11 माह की उम्र में यह बेंचमार्क बनाया था।
2020 में लॉकडाउन के समय माता-पिता ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लैपटॉप दिया। तब शुभांक(Ethical Hacker Shubhank Singhai) ने हैकिंग के बारे में जाना। वह कक्षा-6 में पढ़ता था। रुचि बढ़ी तो अहमदाबाद के इंस्टिट्यूट से आनलाइन हैकिंग की पढ़ाई की। बता दें, एथिकल हैकिंग में किसी सिस्टम या नेवटवर्क की खामियां निकाल कर कंपनी को सुधारने के लिए देते हैं। यह कानूनी दायरे में होता है। कई कंपनियां एथिकल हैकर(Ethical Hacker Shubhank Singhai) नियुक्त करती हैं।
● गूगल, स्पॉटिफाई जैसी कंपनियों के बग ढूंढ कर मदद की है।
● कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ काम, डेटा लीक होने से बचाया।
● राष्ट्रीय महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र को बता कर सुधारने का सुझाव।
● गूगल प्ले स्टोर के आइकन में मेटा का डेटा लीक होने से बचाया।
Published on:
25 Jan 2025 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
