19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई से जौनपुर जा रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत, कार का टायर फटने से एक्सीडेंट

भोपाल में चल रहा था गंभीर घायल का इलाज

2 min read
Google source verification
Young man Death In Road Accident in Bhopal

मुंबई से जौनपुर जा रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत, कार का टायर फटने से एक्सीडेंट

भोपाल. लॉकडाउन के कारण कामकाज ठप होने से अपने गृह नगर जा रहे एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मुंबई में रहकर सुपरवाइजरी करने वाला युवक परिवार के लोगों के साथ दो कारों से अपने गृह नगर जोनपुर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में खजूरी थाना क्षेत्र में टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें युवक और उसके जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सोमवार को युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एसआई स्वरूप सिंह ने बताया कि प्रिंस सिंह पिता विजय सिंह (24) मूलत: जोनपुर, यूपी का रहने वाला था। प्रिंस मुंबई में रहता था और प्राईवेट कंपनी में सुपरवाइजर था। वह कुछ दिन पहले परिवार के लोगों के साथ दो कारों से गृह नगर के लिए रवाना हुआ था। आगे चल रही कार में प्रिंस, अपने जीजा सूरज और बहन, भांजे के साथ था। जबकि दूसरी कार में उसका बड़ा भाई, मां, पत्नी और भाई के बच्चे सवार थे। शनिवार शाम खजूरी थाना अंर्तगत ग्राम बरखेड़ा बोंदर में टॉयर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें प्रिंस और उसके जीजा सूरज को चोट आई थी। प्रिंस को रीढ़ की हड्डी और सिर में गंभीर चोट लगी थी। घटना के बाद से ही उसका मुबारकपुर जोड़ के पास एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक्सीडेंट के बाद परिजनों को दूसरी कार से भेज दिया गया था। मां और जीजा भोपाल में रहकर युवक का इलाज करवा रहे थे। सोमवार दोपहर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

युवक ने घर में लगाया फंदा, मौत
उधर, बैरसिया इलाके में युवक ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने सोमवार तडक़े युवक को फंदे पर लटका देख डॉयल 100 को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक यशवंत मीणा (30) ग्राम लालूखेड़ी के निवासी थे। वे गांव में ही परिवार से अलग पत्नी के साथ दूसरे मकान में रहते थे। सोमवार सुबह करीब 6 बजे परिजनों ने यशवंत को फंदे पर लटका देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।