scriptअंधविश्वास के चलते उखड़ गईं सांसें, सांप डंसने के 2 घंटे बाद तक कराते रहे झाड़ फूंक | young man was bitten by snake lost his life due to superstition | Patrika News
भोपाल

अंधविश्वास के चलते उखड़ गईं सांसें, सांप डंसने के 2 घंटे बाद तक कराते रहे झाड़ फूंक

सांप के डंसने पर युवक को अस्पताल की जगह नागबाबा के पास ले गए परिजन..

भोपालMay 04, 2022 / 06:05 pm

Shailendra Sharma

bhopal_snake_bite.jpg

भोपाल. भोपाल में अंधविश्वास के चलते एक युवक की सांसें उखड़ गईं। घटना गनियारी गांव की है जहां रहने वाले 25 साल के युवक को मंगलवार की शाम खेत पर करीब 5 सांप ने डंस लिया। लेकिन अंधविश्वास के चलते परिजन उसे अस्पताल न लाकर पास के ही गांव में रहने वाले किसी नागबाबा के पास ले गए। जहां करीब दो घंटे तक अंधविश्वास का खेल चलता रहा लेकिन जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ और तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

 

अंधविश्वास के चलते उखड़ गईं सांसें
जानकारी की मुताबिक गनियारी गांव का रहने वाला युवक नारायण सिंह सेहरिया खेती किसानी करता था। मंगलवार की शाम उसे खेत पर सांप ने डंस लिया। वक्त रहते सही इलाज मिलने पर नारायण की जान बचाई जा सकती थी लेकिन परिजन उसे अस्पताल न ले जाकर पास के गांव के एक नागबाबा के पास ले गए। जहां करीब दो घंटे तक अंधविश्वास के चलते नारायण को हर्बल धूप सुंघाते रहे। बाबा फर्जी मंत्रों का जाप करता रहा था लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी नारायण की तबीयत में सुधार नहीं हुआ उल्टे तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन नारायण को रात करीब 8 बजे भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से उसे हमीदिया रेफर कर दिया गया । हमीदिया में रात करीब 10 बजे इलाज के दौरान नारायण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नारायण की शादी साल 2016 में हुई थी और उसका एक दो साल का बेटा भी है।

 

यह भी पढ़ें

एक साथ उठी अर्थियां, डॉक्टर पति की मौत के 1 घंटे बाद पत्नी ने ब्रिज से कूदकर दी जान




अंधविश्वास के चलते पीएम कराने से इंकार
अंधविश्वास में जकड़े नारायण के परिजन बेटे की जान जाने के बाद भी उसका पोस्टमार्टम न कराने की बात कहते रहे। उनका कहना था कि नागबाबा उनके बेटे नारायण को फिर से जीवित कर देंगे इसलिए वो बेटे को उनके पास लेकर जाएंगे। हालांकि डॉक्टरों और पुलिस की काफी देर की समझाईश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर वक्त रहते नारायण को अस्पताल लाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

Home / Bhopal / अंधविश्वास के चलते उखड़ गईं सांसें, सांप डंसने के 2 घंटे बाद तक कराते रहे झाड़ फूंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो