
जगदलपुर/बीजापुर/जांगला. इस वक्त की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे सभा स्थल पहुंच चुके है। आपको बता दे कि, सभा स्थ में पहुंचते ही लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने एवं उन्हें सुनने के लिए ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही मोदी जी ने माइक संभाला और स्थानीय भाषा हल्बी में सभी का अभिनंदन किया।
स्थानीय भाषा में किया अभिनदंन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय भाषा में बस्तर के देवी देवताओं को नमन किया, बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी को नमन किया, भैरमगढ़ के भैरमदेव एवं भोपालपट्नम के भद्रकाली देवी को स्थानीय भाषा हल्बी में नमन किया। कहा बस्तर चो माटी चो नमन, लेका-लेकी चो मया
फूल माला से हुआ स्वागत
छत्तीसगढ़ के सीएम एवं जेपी नड्डा एवं बाकी सभी लोगों ने फूल माला से हुआ स्वागत एवं उन्हें बस्तर की पेटेंट पोशाक पहनाया गया। और उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया।
काम
[typography_font:14pt;" >छोटे बच्चों से ले रहे गुलाब
स्कूली बच्चों के स्वागत से गदगद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह अपने सहज एवं सरल स्वभाव के लिए जाने जाते है। बच्चों एवं आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे है।
पिछले बार भी हो चुका है ऐसा
ज्ञात हो कि, यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा बस्तर दौरा है आपको जानकर खुशी होगी की पिछली बार भी उनका स्वागत बच्चों ने ही किया था। और फिर सभा स्थल पहुंचे थे फिर सभा को संबोधित किया।
जेपी नड्डा ने लिया था जायजा
प्रधानमंंत्री के आगमन से पहले ही सारे इंतजामों का स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने जांगला का पूरा जायजा लिया था।
हेल्थ सेंटर का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने जांगला पहुंचते ही वहां सबसे पहले बच्चों से मिले फिर आंगनबाड़ी केंद्रो का जायजा लिया फिर उसके बाद वहां हेल्थ सेंटर का उद्घाटन कर सभास्थल पहुंचे fhfh
Published on:
14 Apr 2018 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
