
Fire Accident Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंताकोंटा के गर्ल्स पोटा केबिन में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद पोटा केबिन में सो रहे 300 से ज्यादा बच्चियों को रेस्क्यू किया गया। हादसे में छात्रावास में रह रही लिपाक्षी (लिप्सा) नाम की बालिका बुरी तरह झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई है। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।। आग इतना भयंकर था कि पूरा पोटा केबिन जलकर खाक हो गया है।
पोटा केबिन के स्टाफ और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना रात की बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आवापल्ली थाना क्षेत्र के चिंताकोंटा पोटा केबिन की यह पूरी घटना है।
Published on:
07 Mar 2024 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
