Jayant Chaudhary News: राष्ट्रीय लोकदल यानी रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी चर्चा में हैं। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशेधन 2023 पारित हो गया। वोट‌िंग के समय जयंत सद में मौजूद नहीं थे। जयंत का सदन में मौजूद न होना विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के लिए एक सेटबेक है। सियासी गलियारे में चर्चा है।
रालोद के प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा, “जयंत चाधरी की पत्नी चारू चौधरी का हेल्थ ठीक नहीं है। उनकी पत्नी का मेजर ऑपरेशन हुआ था, जिसकी वजह से वह राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सके। दिल्ली सेवा विधयेक पर जयंत इंडिया गठबंधन के साथ हैं, विपक्ष के साथ हैं। इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का वो काम करेंगे। उनकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब न होता तो वह राज्यसभा की कार्यवाही में जरूर हिस्सा लेते।”
‘अगर कोई गंभीर स्थिति आती…’
अनिल दुबे ने आगे कहा, “जयंत नजर राज्यसभा की कार्यवाही और गतिविधियों पर थी, समर्थन और गैर-समर्थन के वोटों पर थी। अगर कोई गंभीर स्थिति आती तो वो किसी भी परिस्थिति में राज्यसभा पहुंचते।”
‘INDIA’ गठबंधन में पड़ेगी फूट?
जाहिर सी बात है कि इस महत्वपूर्व विधयेक की वोटिंग के समय जयंत का सदन में न होना विपक्ष के लिए जोरदार झटके जैसी बात है। वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह दावा कर चुके हैं कि विपक्ष का गठबंधन ‘INDIA’ जल्द ही टूट जाएगा। ऐसे में चर्चा तेज है कि जयंत विपक्षी पार्टियों के समूह ‘INDIA’ में सेंधमारी कर सकते हैं।