18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मित्रो ने अब योगी सरकार को दी चेतावनी

शिक्षामित्रों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ भी आया

2 min read
Google source verification

image

Sanjay srivastava

Jul 28, 2017

shiksha mitra pradarshan bijnor

shiksha mitra pradarshan bijnor

बिजनौर।
सुप्रीम कोर्ट का यूपी के शिक्षामित्रों के मामले में फैसला आने से उनका समायोजन रद्द हो गया है. इससे नाराज आज शिक्षकों ने आज तीसरे दिन भी हजारो की संख्या में इकट्ठा होकर बीएसए आफिस पर धरना दिया और बाद में मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

शिक्षामित्रों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ भी आ गया है, जिसके चलते जिले के हजारो स्कूल बंद हो गए है। शिक्षा मित्रो ने सूबे के सीएम पर पैरवी न करने का भी आरोप लगाया है | शिक्षामित्रों की मांग है कि उन्हें शिक्षकों के बराबर वेतन चाहिए, नहीं तो आगे चलकर ये धरना-प्रदर्शन अधिक उग्र हो जाएगा.


यूपी के एक लाख 72 हजार शिक्षा मित्रो का जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि शिक्षा मित्रो का समायोजन रद्द किया जाता है और शिक्षामित्रों को 2 साल का समय दिया गया है कि सभी टीईटी परीक्षा पास कर ले तो सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से नाराज बिजनौर जिले के हजारो शिक्षामित्रों ने आज बिजनौर में बीएसए कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया है। शहर भर में पैदल मार्च किया है। जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया है | शिक्षामित्रों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ भी खुलकर आ गया है और जिले भर के स्कूल बंद हो गए है। जिसके कारण जिले के हजारो बच्चे शिक्षा से वंचित हो गए है।


योगी सरकार पर लगाया आरोप


शिक्षमित्रों ने सूबे की योगी सरकार पर बड़े गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि जब से यूपी में योगी जी की सरकार बनी है तभी से सुप्रीमकोर्ट में शिक्षा मित्रो की पैरवी नहीं की जा रही थी। जबकि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि बीजेपी की सरकार बनने के 3 महीने बाद शिक्षामित्रों का समाधान करा दिया जाएगा। सरकार की वादा खिलाफी की बात पर नाराज होकर आज जिले भर के शिक्षामित्र सड़क पर उतर आये है। इनकी मांग अगर नहीं मानी जाती तो शिक्षमित्र आंदोलन पर उतर जाएंगे। साथ ही साथ अगर किसी भी शिक्षामित्र के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर यूपी सरकार की होगी। शिक्षामित्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो यूपी में भूचाल आ जायेगा और शिक्षक पद से नीचे समझौता नहीं किया जायेगा।