11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर में रात में काटी 191 खेजड़ी, रोकने गए ग्रामीणों पर की गई फायरिंग

खेजड़ी सहित हरे वृक्ष काटने के खिलाफ दो साल से सुलग रहा गुस्सा कभी भी फूट सकता है। गांवों की रोही से लेकर जिला मुख्यालय तक धरने-प्रदर्शन के बाद भी खेजड़ी की कटाई नहीं रुक रही है।

2 min read
Google source verification
Khejri cut

फोटो पत्रिका

बीकानेर। खेजड़ी सहित हरे वृक्ष काटने के खिलाफ दो साल से सुलग रहा गुस्सा कभी भी फूट सकता है। गांवों की रोही से लेकर जिला मुख्यालय तक धरने-प्रदर्शन के बाद भी खेजड़ी की कटाई नहीं रुक रही है। ऐसे में अब गांवों की रोही में ग्रामीण वृक्ष बचाने के लिए रातभर पहरा देने लगे है। भानीपुरा की रोही में मंगलवार रात गश्त कर रहे ग्रामीणों ने खेजड़ी कटती देखी तो वह रोकने गए। इस दौरान पेड़ काटने वाले फायर कर भाग गए। सुबह पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने काटी मिली खेजड़ियों की गिनती कर फर्द तैयार की है। इसमें 191 खेजड़ी काटना पाया गया है।

पर्यावरण प्रेमी मोखराम धारणिया ने बताया कि भानीपूरा की रोही में आधी रात को अवैध रूप से कुछ लोग राज्य वृक्ष खेजड़ी पर आरा कटर मशीन चला रहे होने की सूचना पाकर पर्यावरण प्रेमियों का गश्ती दल मौके पर पहुंचा। पेड़ काटने वालों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की और गाड़ियों में सवार होकर भाग गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह भानीपुरा ग्राम पंचायत में ग्रामीण एकत्रित हुए। पुलिस और पटवारी भी मौके पर पहुंचे। पटवारी ने मौके पर काटी मिले 191 खेजड़ी की रिपोर्ट तैयार कर ली है।

मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग

ग्रामीणों ने इस संबंध में बुधवार शाम को फिर बैठक की। इसमें पूगल पुलिस थाना में वृक्ष काटने वालों के खिलाफ सामूहिक रूप से मामला दर्ज कराने का निर्णय किया गया। उन्होंने जानलेवा हमला करने, राज्य वृक्ष खेजड़ी को अवैध रूप से काटने, धार्मिक भावना को आहत करने के आरोप लगाए हैं।

उन्होंने पेड़ काटने वालों के वाहन व औजार जब्त करने गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीण शेरसिंह, हरिसिंह, दुर्गसिंह, सरवन सिंह, दीवाल सिंह, मनोहर सिंह, भगवान सिंह, मंगूसिंह, मूल सिंह, लोकेंद्र सिंह, भंवर सिंह, विक्रम सिंह, अनूप सिंह आदि की मौजूदगी में पटवारी ने काटी गई खेजड़ी की गिनती की।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग