जानकारी के अनुसार 8 जून को श्रीडूंगरगढ़ के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से गिड़गिचिया सरदारशहर निवासी तीन मृतकों का पोस्टमार्टम 9 जून को श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद सीएचसी में अस्थ्यी रूप से कार्यरत स्वीपर नन्दू वाल्मीकि ने मृतकों के परिजनों से पोस्टमार्टम के रुपए देने की मांग की। परिजनों से रुपए देने से मना किया तो स्वीपर ने टैक्सी किराया और निजी कर्मचारी होने की बात कहकर मृतक के परिजनों ने दो सौ रुपए ऐंठ लिए। इस दौरान मृतक के परिजनों ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो में स्वीपर साफ तौर पर रुपए मांगता ओर लेता नजर आ रहा है।
कार्रवाई करें
पोस्टमार्टम के बाद स्वीपर ने जबरन रुपए मांगे गए और बहस भी की गई। उसने कहा कि मुझे सरकार से केवल छह हजार रुपये मिलते है। उससे कुछ नही होता। मानवता के नाते भी मृतक के परिजनों से रुपए मांगना ङ्क्षनदनीय है। इसलिए घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
मदनलाल शर्मा, पूर्व सरपंच गिड़गिचिया
&पोस्टमार्टम में सहयोग करने वाले स्वीपर को सौ रुपए दिए जाते है। इस तरह मृतक के परिजनों से रुपए मांगना नैतिकता के आधार पर भी गलत है। घटना का पता चलते ही कार्रवाई कर सीएचसी में कार्यरत स्वीपर को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है।
डॉ. एस एस नांगल, कार्यवाहक चिकित्सालय प्रभारी।