
आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। देर रात बीकानेर में बाबा साहेब की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास का मामला सामने आया। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। पुलिस ने वारदात करने वाले आरोपी को महज छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। मामला बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित गैरसर गांव का है।
पुलिस के अनुसार देर रात गैरसर मे मालासर रोड पर स्थित अम्बेडकर चौराहा पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की लोहे के बोर्ड पर बनी तस्वीर को मिटाने व उस पर गोबर पोतने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस हरकत को करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी। क्षेत्र के लोगों में इस घटना के बाद से आक्रोश था।
थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। जिसके आधार पर पुलिस ने अशोक कुकणा पुत्र मघाराम कुकणा निवासी बम्बलू को गिरफ्तार कर लिया। अशोक ने देर रात गाडी रोककर अपने साथियो से मिलकर दुर्भावाना से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर गोबर पोता और पत्थर से छेड़छाड़ की कोशिश की।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर टीम गठित करके इस युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया। आखिरकार छह घंटे की मशक्कत के बाद अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
Updated on:
14 Apr 2025 10:16 am
Published on:
14 Apr 2025 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
