24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएड कॉलेजों को बनानी होगी वेबसाइट, निदेशालय ने दिया 15 दिन का समय

अब समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को स्वयं की वेबसाइट बनाकर समस्त जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
website

वेबसाइट

बीकानेर . प्रदेश के बीएड कॉलेजों पर नकेल कसने के लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने अब समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को स्वयं की वेबसाइट बनाकर समस्त जानकारी सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए हैं। कॉलेज शिक्षा

राजस्थान जयपुर के आयुक्त एवं शासन सचिव आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि राज्य के शिक्षक शिक्षा से जुड़े सभी शिक्षण संस्थानों को १५ दिवस के भीतर महाविद्यालय की आधारभूत सरंचना से संबंधित दस्तावेज, भूमि एवं भवन, उपलब्ध कक्षों की संख्या, प्रयोगशाला, माप एवं चित्र, संचालित पाठ्रयक्रम में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद रेगुलेशन 2014 के नियमानुसार संबंधित विश्वविद्यालय से अनुमोदित शैक्षणिक स्टॉफ की सूची मय योग्यता दर्शानी होगी।

आयुक्तालय का यह कदम शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसमें कार्मिकों को एक आई डी मिलेगी। जिससे संस्थानों में हो रहीं अनियमितता पर लगाम लगेगी।
डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली, शिक्षाविद्


शिक्षकों को दिया जाएगा इ-कंटेंट निर्माण का प्रशिक्षण
बीकानेर. शिक्षा विभाग का अजमेर स्थित शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग शिक्षकों को आईसीटी व इ-कंटेंट निर्माण व उनका शिक्षण में उपयोग करने संबंधी प्रशिक्षण देगा। इसके लिए प्रौद्योगिकी विभाग ने इच्छुक शिक्षकों से 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

इसके तहत प्रौद्योगिकी विभाग विभाग राज्य स्तर पर 165 शिक्षक और हर जिले में 100-100 शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा। इसमें प्रधानाचार्य स्तर से तृतीय श्रेणी शिक्षक तक शामिल होंगे। जिला प्रभारी एवं प्रधानाध्यापक कमलकांत स्वामी में बताया कि प्रशिक्षित शिक्षक शैक्षिक पोर्टल पर अपने विषय के इ-कंटेंट अपलोड करेंगे। इसकी एवज में शिक्षकों को पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षकों में से कंटेंट क्रिएशन व क्यूरेशन टीम का गठन भी किया जाएगा, जो दीक्षा पोर्टल के लिए कंटेंट क्रिएशन व क्यूरेशन का कार्य करेगी।

दस और माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत
बीकानेर . राज्य सरकार ने शिक्षण सत्र 2018-19 से 10 और माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को दी है। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने इन स्कूलों के क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिए हंै।

जिन माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है उनमें अलवर जिले की तीन, सवाईमाधोपुर की दो व बारां, बाड़मेर, चित्तौडग़ढ़, चूरू एवं जयपुर जिले की एक-एक स्कूल शामिल है। इन स्कूलों में शिक्षण सत्र 2018-19 से कक्षा 11 में प्रवेश हो सकेंगे।

ऐच्छिक विषयों का निर्धारण क्षेत्र व छात्रों की रुचि को देखते हुए संस्था प्रधान द्वारा प्रस्तावित कर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निदेशालय को भेजे जाएंगे। क्रमोन्नत की गई 10 स्कूलों में एक बालिका विद्यालय शामिल है। इससे पूर्व अभी हाल ही में राज्य की 27 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक में तथा 28 उच्च प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया था।

यह हुए क्रमोन्नत
अलवर जिले की मैनपुर, गुर्जराबास तथा बालिका नयाबास को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। सवाई माधोपुर जिले कि पीपलदा व रेती को, बारां जिले की कोलूखेरा, बाड़मेर जिले की मानका, चित्तौडग़ढ़ जिले की मुरौली, चूरू जिले की इंद्रपुरा तथा जयपुर जिले की श्योसिंहपुरा स्कूलों को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है।