
Rajasthan News: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नजदीक एक खेत से 2 किलो 538 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई है। बॉर्डर पार से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भारतीय सीमा में फेंकी होने की आशंका के बाद पुलिस व बीएसएफ की टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 16 करोड़ रुपए के करीब आंकी गई है।
खाजूवाला पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि बॉर्डर पर हेरोइन की खेप आई होने की पुख्ता सूचना के बाद सीमा सुरक्षा बल की 96वीं वाहिनी के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसमें खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल और बीएसएफ के समादेष्टा रेशमपाल सिंह व इंटेलिजेंस के उप समादेष्टा महेश चंद जाट की अगुवाई में सर्च ऑपरेशन में सफलता मिली। टीम को 38 केवाईडी के एक खेत में ग्वार की फसल के पास एक पैकेट मिला।
इसमें 2 किलो 538 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रथम दृष्टया यह हेरोइन पाकिस्तान से यहां आई है। यह खेत अंतरराष्ट्रीय सीमा से साढे तीन किलोमीटर दूरी पर है। अभी भी पुलिस व बीएसएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। डीएसपी चावला ने बुधवार को आईजी ओमप्रकाश व एसपी कावेंद्र कुमार से मुलाकात कर हेरोइन बरामदगी की विस्तृत जानकारी दी।
Published on:
31 Oct 2024 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
