19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फॉरेंसिक की दुनिया में बीकानेर की बड़ी छलांग, DNA के लिए आई 5 करोड़ की हाईटेक मशीन

बीकानेर जिले में जुलाई महीने डीएनए की जांच शुरू हो जाएगी। अभी तक डीएनए जांच के लिए जयपुर और उदयपुर सैंपल भेजे जाते हैं। इसके लिए 5 करोड़ की हाईटेक मशीन स्थापित की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
DNa Test

प्रतीकात्मक तस्वीर - Freepik

बीकानेर। गांधी कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जल्द ही DNA जांच की सुविधा शुरू होने जा रही है। अब तक बीकानेर से लिए गए सैंपल जयपुर और उदयपुर भेजे जाते थे, जिससे न केवल जांच में देरी होती थी, बल्कि न्याय प्रक्रिया भी प्रभावित होती थी।

प्रयोगशाला में करीब 4.5 से 5 करोड़ रुपए की हाई-टेक मशीनें इंस्टॉल की जा चुकी हैं। मशीनों को ऑपरेट करने के लिए कुछ कर्मचारी पहले ही प्रशिक्षित किए जा चुके हैं, जबकि शुरुआती चरण में दूसरे जिलों से अनुभवी तकनीशियन भी बुलाए जाएंगे। जुलाई के पहले सप्ताह से डीएनए जांच विधिवत रूप से शुरू होने की संभावना है।

हर महीने भेजे जाते हैं 25-30 सैंपल

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, बीकानेर संभाग से हर माह करीब 25 से 30 सैंपल डीएनए जांच के लिए जयपुर भेजे जाते हैं। जांच रिपोर्ट में एक से दो महीने तक का समय लग जाता है, जिससे कई मुकदमों की गति धीमी पड़ जाती है।

क्या है डीएनए जांच और क्यों है जरूरी

DNA (डिऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड) जांच किसी व्यक्ति की आनुवंशिक पहचान तय करने का वैज्ञानिक तरीका है। यह जांच आपराधिक मामलों में अपराधी की पहचान, पैतृत्व की पुष्टि, वंशावली, और आनुवंशिक बीमारियों की पहचान के लिए इस्तेमाल होती है। यह परीक्षण किसी व्यक्ति की आनुवंशिक संरचना में परिवर्तनों की पहचान कर सकता है, जो किसी आनुवंशिक बीमारी के जोखिम या किसी व्यक्ति की वंशावली के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

यह एक बड़ी उपलब्धि

बीकानेर में डीएनए जांच की सुविधा होना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे पुलिस जांच की गति बढ़ेगी और पीड़ितों को जल्दी न्याय मिल सकेगा। -ओमप्रकाश जोशी, सेवानिवृत्त आरपीएस

यह भी पढ़ें : सेना भर्ती परीक्षा 30 जून से राजस्थान के 9 शहरों में होगी, प्रवेश पत्र जारी