
मौसम फिर करवट ले रहा है। कई दिनों की तेज धूप के बाद मंगलवार को इसकी बानगी दिखी, जब सुबह हल्की धूप निकलने के बाद सूर्य बादलों की ओट लेने लगा। शाम तक यह बादलवाही बनी रही। नतीजे में मौसम धुंधला-धुधला सा बना रहा। मौसम विभाग की मानें, तो यह पश्चिम विक्षोभ का असर है, जिसके चलते बीकानेर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हाेने की भी संभावना है। उम्मीद है कि गुरुवार से लेकर एक मार्च तक तीन दिन बूंदाबादी हो सकती है।
शुरुआत धूप से, दिन भर रही बादलवाही
इससे पहले मंगलवार सुबह दिन की शुरुआत सामान्य जैसी रही। आकाश साफ था और तेज धूप निकल आई थी। इससे दोपहर में गर्मी लगने लगी और कहीं-कहीं पर पंखे भी चलने शुरू हो गए। दोपहर बाद हल्की बादलवाही हो गई। इससे एक बार तो बूंदाबांदी की संभावना बनी। पूरे दिन बादलों के आने-जाने का क्रम बना रहा। हालांकि तापमान में कोई विशेष उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को 32 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले 15.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया था।
Published on:
26 Feb 2025 12:07 am

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
