7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आंधी-बारिश के बाद पाकिस्तान बॉर्डर के पास आया खतरनाक Tornado, देखें वीडियो

Tornado In Rajasthan: भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने मौसम को लेकर दो अलर्ट जारी किया। मौसम केंद्र ने 31 मई तक मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में 28-29 मई को ऑरेंज अलर्ट और 30-31 मई को येलो अलर्ट जारी किया।

2 min read
Google source verification
tornedo_.jpg

weather update भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने मौसम को लेकर दो अलर्ट जारी किया। मौसम केंद्र ने 31 मई तक मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में 28-29 मई को ऑरेंज अलर्ट और 30-31 मई को येलो अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि 28 मई को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके कारण पूरे प्रदेश में आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पाकिस्तान से खाजूवाल पहुंचे बादल
आज खाजूवाला क्षेत्र में बादलों का फुटाव शूरू हुआ है। खाजूवाला और पाकिस्तान बॉर्डर के आसपास में गरज चमक के साथ बारिश शूरू है। आगामी घंटो के दौरान बादलों में फैलाव बढ़ेगा और दोपहर बाद से बीकानेर संभाग के अन्य भागों में आंधी-बारिश की गतिविधियां जोर पकड़ेगी। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहले से ही आंधी और बारिश का आरेंज अलर्ट जारी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में किसी भी समय आ सकता है 70 किमी की रफ्तार से तूफान, अलर्ट जारी

अतिवृष्टि से जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता
राजस्थान के कई जिलों में हुई अतिवृष्टि और आंधी-तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए सरकार ने 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ ही सभी जिलों के कलक्टरों को भी अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे और पशुधन हानि का भी आंकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी। सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी। इससे पहले प्रदेश भाजपा के कई नेताओं और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की थी।