5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीलण एक्सप्रेस का मार्ग यथावत रखने की मांग

bikaner news - Demand to keep the route of Leelan Express unchanged

less than 1 minute read
Google source verification
लीलण एक्सप्रेस का मार्ग यथावत रखने की मांग

लीलण एक्सप्रेस का मार्ग यथावत रखने की मांग

बीकानेर.
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल एवं केन्द्रीय राज्य रेलमंत्री सुरेश अंगड़ी को पत्र लिखकर लीलण एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग यथावत रखने की मांग की है। बिश्रोई ने बताया कि गाड़ी संख्या 12467 तथा 12468 ट्रेन का मार्ग जैसलमेर, बीकानेर, देशनोक, नोखा, नागौर, मेड़तारोड़, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, नावा, फुलेरा तथा जयपुर था।

लेकिन अब इस रेलगाड़ी का मार्ग बदलकर जैसलमेर वाया बीकानेर, रतनगढ़, चुरू तथा जयपुर किया गया है जो आमजन के लिए फायदेमंद नहीं है। विधायक बिश्नोई ने कहा कि यह ट्रेन आमजन के लिए बहुत ही उपयोगी ट्रेन थी। इस ट्रेन से कोई भी व्यक्ति जयपुर में अपना महत्वपूर्ण कार्य कर उसी दिन वापस अपने घर आ सकता था। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की यह ट्रेन पहली पसंद हुआ करती थी।

बिश्रोई ने ट्रेन का मार्ग यथावत रखने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, राजसमन्द सांसद राजकुमारी दिया कुमारी, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल तथा जयपुर ग्रामीण राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी पत्र लिखकर उन्हें अवगत करवाया है।