7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुक्काबार की जांच करने पहुंची डिप्टी सीएमएचओ के साथ हुआ कुछ ऐसा कि देखकर सब रह गए दंग

वारदात की सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

2 min read
Google source verification
 Hookah Bar

सुदर्शना नगर स्थित अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार का निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इन्दिरा प्रभाकर व उनकी टीम पर कैफे संचालक व तीन चार अन्य व्यक्तियों ने हमला कर दिया, जिससे डिप्टी सीएमएचओ के चोटें आई हैं।

वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें आरोपितों से छुड़वाया। वारदात की सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में कैफे संचालक सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने भी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कैफे संचालक सुखेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।

सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने गुरुवार को डिप्टी सीएमएचो डॉ. इन्दिरा प्रभाकर, फ्लोरोसिस समन्वयक महेन्द्र जायसवाल, अनुदेशक संदीप जोशी, व मेलनर्स श्रवण बिश्नोई पीबीएम अस्पताल के आसपास कोटपा एक्ट-२००३ के तहत चालान की कार्रवाई कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य दल सुदर्शना नगर में संचालित माया रेस्टोरेंट एंड कैफ पर पहुंची। कैफे के अंदर चार-पांच केबिन बने हुए थे, जिसमें १०-१२ किशोर हुक्के का सेवन कर रहे थे।

चिकित्सा विभाग के दल को देखकर किशारों व संचालकों में हड़कंप मच गया। तभी कैफे संचालक सुखेन्द्र व तीन-चार अनय व्यक्तियों ने डिप्टी सीएमएचओ व दल के सदस्यों पर कार्रवाई करने से रोका। कार्रवाई जारी रखने पर वे नाराज हो गए और टीम पर हमला कर दिया। आरोपितों ने महिला अधिकारी से अभद्रता की, उनके कपड़े पकड़कर बाहर घसीट ले गए और मारपीट की, जिससे डॉ. प्रभाकर को चोटें आई हैं। आरोपितों ने चालान बुक व चालान से एकत्रित ३००० रुपए भी लूट लिए।

मामला दर्ज
सीआई हरजिन्द्रसिंह ने बताया कि पीडि़ता डिप्टी सीएमएचओ की रिपोर्ट पर कैफे संचालक सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने, महिला अधिकारी के साथ अभद्रता करने और राजकीय राशि लूटने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। उक्त मामले में मुख्य आरोपित सुखेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के विरोध में अखिल राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक संघ शुक्रवार को कलक्टर को ज्ञापन देगा।

हुक्काबारों में लगते नशे के कश
बीकानेर . शहर में कई जगह पर अवैध रूप से हुक्काबार चल रहे हैं। इन हुक्काबारों पर न तो स्वास्थ्य विभाग की नजर पड़ रही है और न ही पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है। नतीजन धीरे-धीरे अवैध हुक्काबार शहर में पनप रहे हैं। इन हुक्काबारों में युवक-युवतियां तम्बाकू और गांजे के मिक्सर से बने सिगरेटनुमा जोइंट का कश लगाते हैं। नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं शहर में एक भी लाइसेंसशुदा हुक्काबार नहीं है।

इसके बावजूद बीछवाल, जेएनवीसी, गंगाशहर व कोटगेट थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हुक्काबार चल रहे हैं। जहां शाम से देर रात तक नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। स्वास्थ्य विभाग ने एक-दो बार शहर में रोड़वेज बस स्टैंड के पास और गंगाशहर थाना क्षेत्र के सिनै मैजिक रोड़ पर अवैध रूप से चल रहे हुक्काबारों पर खानापूर्ति की कार्रवाई कर इतिश्री कर ली।

पीबीएम अस्पताल के श्वसन रोग विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. गुंजन सोनी के मुताबिक बीड़ी, सिगरेट, चिलम व हुक्का सहित किसी तरह से किए जाने वाला धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है। युवा अवस्था में धूम्रपान करने वालों को ४० की उम्र के बाद सीओपीडी (दमा की तरह श्वांस रोग) की बीमारी ज्यादा होती है। मुंह से धुआं सीधे फेफड़ों तक पहुंचता है। नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है।