
Bicycle
राज्य की सरकारी स्कूलों की बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिलों के वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शाला दर्पण पोर्टल पर एक नया टेब 'साइकिल वितरण माड्यूल' शुरू किया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि बालिका विद्यालयों के संस्था प्रधानों को इस माड्यूल पर जाकर साइकिल चयन पर क्लिक करने पर कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं के नाम व अन्य सूचनाएं दिखाई देगी, वहां पर साइकिल के लिए पात्र छात्राओं का चयन करते हुए इलीजीबल,
नॉट इलीजीबल अथवा ट्रांसपोर्ट वाउचर में से किसी एक पर क्लिक करना होगा। इस प्रक्रिया से पात्र छात्राओं का चयन हो जाएगा। इससे ऑन लाईन पात्र छात्राओं की जानकारी इस माड्यूल पर दर्ज हो जाने से वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बडी नहींहो सकेगी।
जिन छात्राओं का नि:शुल्क साइकिलों के लिए ऑनलाइन सूचना दर्ज होगी उन्हे जब साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी तो उसका विवरण भी संस्था प्रधानों को इस मॉड्यूल पर दर्ज करना होगा। वितरण के समय साइकिल का चेसिस नम्बर, फोटो व वितरण की तारीख सहित उसकी प्राप्ति रसीद भी अपलोड करनी होगी।
Published on:
10 Feb 2017 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
