बीकानेर

शहर से गांव तक एक ही शोर, चोर, लुटेरे … चोर

चोर-नकबजन पकड़े जा रहे, लेकिन 30 फीसदी माल नहीं हो पाता बरामद - अब तक 150 से अधिक चोरी और 13 वारदातें छीना-झपटी की हो चुकीं

3 min read
शहर से गांव तक एक ही शोर, चोर, लुटेरे ... चोर

बीकानेर. पुलिस की सुरक्षा के दावों की चोर, लुटेरे पोल खोल रहे हैं। शहर में पिछले एक महीने से लगातार शहर से लेकर गांव तक दुकान व घरों में चोरी की वारदातें हो रही हैं। हर दिन एक बाइक चोरी हो रही है। राहगीरों से मोबाइल व महिलाओं के गले से सोने की चेन व पर्स छीनने की वारदातें हो रही हैं।

बदमाशों के हौसले बढ़ रहे हैं। गश्त व्यवस्था पर भी सवाल हैं। संदिग्ध व अनजान मुंह पर नकाब बांध कर निकल जाते हैं, पुलिस रोक कर पूछती तक नहीं। पुलिस की रात के समय निष्क्रियता के चलते लूटपाट, मारपीट व छीना-झपटी के मामलों में इजाफा हो रहा है।


ताजा मामले ...
केस एक
चूरू के सांडवा हाल पता गांधी कॉलोनी निवासी सहीराम सोमवार को दोपहर बाद अपनी पत्नी सरिता के साथ टीएन ज्वैलर्स जा रहे थे। एमएन अस्पताल के पास पीछे से एक बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश पत्नी के हाथ से बैग छीन कर भाग गए। बैग में सोने की रखड़ी, एक सोने की अंगूठी और 35 हजार रुपए नकदी थी।

केस दो
गंगाशहर थाना क्षेत्र के छोटा राणीसर बास निवासी चांदरतन गहलोत छह मई की शाम सवा छह बजे किसी काम से जा रहा था। तभी तीन युवक एक बाइक पर आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए। पीडि़त ने गंगाशहर थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

दावों में नजर आती है पुलिस, जमीन पर नहीं
पुलिस सुरक्षा के दावे करती है, लेकिन हकीकत में चोरी, छीना-झपटी की वारदातों के कारण पुलिस की साख गिर रही है। देर-सवेर आरोपी पकड़ने का दावा भी करती है लेकिन लूटी व चोरी हुई संपत्ति का तकरीबन तीस फीदसी हिस्सा अंत तक बरामद नहीं हो पाता। कई मामले तो चोर के पकड़े जाने के बाद ही दर्ज किए जाते हैं।

इन घटनाओं पर गौर करें ...

दिनांक :- 18 नवंबर, 22
घटनास्थल :- नयाशहर थाना क्षेत्र चूनगरान मोहल्ला
पीडि़त : हिजाब फातिमा के गले से तोड़ी सोने की चेन

परिणाम : दो युवकों को हनुमानगढ़ से पकड़ा। आधी-अधूरी चेन बरामद।


दिनांक : 7 फरवरी, 23

घटनास्थल : कोटगेट थाना क्षेत्र की कोयला गली
पीडि़त : संतोष सड़क किनारे खड़ी थी, तभी बाइक सवार चेन तोड़ ले भागे
परिणाम : आरोपी पकड़े गए, चेन नहीं मिली


दिनांक : 7 जुलाई, 22
घटनास्थल : रानीबाजार एपेक्स हॉस्पिटल के पास
पीडि़त : महेन्द्रसिंह का मोबाइल छीन ले भागे तीन बाइक सवार

परिणाम : लुटेरों का आज तक पता नहीं चला

वारदात करने के तरीके एक समान
बाइक सवार नकाबपोश लुटेराें की गैंग बीकानेर शहर में पिछले ढाई साल से सक्रिय है। ये लुटेरे सुनसान जगह पर राहगीरों को शिकार बनाते हैं। कोई पैदल हो, बाइक पर हो, बुजुर्ग हो या महिला, लुटेरों के शिकार बनते हैं। लुटेरे अधिकतर वारदात को रात 11 से एक बजे, सुबह पांच से छह बजे और दोपहर दो से चार बजे के बीच अंजाम देते हैं।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरीशंकर से पत्रिका की सीधी बात ...


सवाल : पिछले कई दिनों से शहर में हो रही चोरी, नकबजनी व छीना-झपटी की वारदातों के बारे में आप क्या कहते हैं?

जवाब : यह सच है वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस रोकने का प्रयास भी कर रही है। पिछले दिनों गंगाशहर व नयाशहर पुलिस ने चोर व नकबजन पकड़े भी हैं।

सवाल :- चोरी व छीना-झपटी की वारदातें किस तरह से रोकेंगे। पुलिस की क्या योजना है ?
जवाब : आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाएंगे। थानास्तर पर थानाधिकारी के नेतृत्व में स्पेशल टीमें बनाएंगे, जो वारदातों पर अंकुश लगाएंगी।
सवाल : क्या शहर में पुलिस गश्त कमजोर है, जिसका बदमाश फायदा उठा रहे हैं?

जवाब : पुलिस गश्त कमजोर है, ऐसा कतई नहीं है। शहर में थानों के साथ-साथ एसपी कार्यालय से भी टीमें गश्त पर जाती हैं। कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर कर रहे हैं।

Published on:
18 May 2023 12:25 am
Also Read
View All

अगली खबर