8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी और बेटी की मौत, पुलिस कर रही जांच

शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक परिवार के तीन जनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मूर्ति सर्कल 5 सी 42 में एक ही परिवार के चार जनों ने विषाक्त पदार्थ पी लिया। इनमें से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक परिवार के तीन जनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मूर्ति सर्कल 5 सी 42 में एक ही परिवार के चार जनों ने विषाक्त पदार्थ पी लिया। इनमें से तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान राहुल मारू,रूचि मारू,अराध्या मारू के रूप में हुई। जबकि 15 वर्षीय चीकू को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह किराए के मकान में रहते थे। पता चला है कि राहुल मेडिकल की दुकान करता था। प्रथम दृष्टया मौत का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। जानकारी के बाद मौके पर आईजी ओमप्रकाश,एसपी कावेन्द्र सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा,जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेश पचार टीम के साथ पहुंचे है। एफएसएल टीम भी पहुंच गई है। घटना के बाद घर के बाहर खासी भीड़ जुट गई है।

पहले किया था पांच ने एक साथ सुसाइड

करीब दस महीने पहले बीकानेर के अंत्योदय नगर में एक ही परिवार के पांच जनों ने एक साथ सुसाइड कर लिया था। इसमें पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया था। महिला ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि ससुराल व पीहर वाले परेशान कर रहे थे। दस महीने बाद अब एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फिर सुसाइड की है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग