13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में दो सगी बहनों को बनाया दो सगे भाईयों ने हवस का शिकार, मां-बाप को चला Rape का मालूम तो हुआ यह..

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रहीं है। दो सगे भाईयों ने दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म किया है।

patrika photo
patrika photo

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रहीं है। दो सगे भाईयों ने दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म किया है। दोनों भाई पड़ोस में रहते ​थे। मामला बीकानेर के पूगल थाना इलाके का है। पीड़िताओं के पिता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका परिवार खेत का काम करता हैं और खेत में ही ढाणी में रहते हैं। पड़ोस में राजकुमार यादव का खेत है जिसे श्रीगंगानगर में एक बीएसएम 90जीबी निवासी महेन्द्र बावरी का परिवार काश्त करता है।

यह भी पढ़ें: नेक्सा एवरग्रीन घोटाले में ईडी की छापेमारी जारी; सीकर, जयपुर सहित इन जिलों में हो रही कार्रवाई

दोनों के परिजनों का एक-दूसरे के घर आना जाना था। पीड़ित परिवार में 18 और 14 साल की दो पुत्रियां हैं जो कुछ दिनों से गुमसुम रहती हैं। उनकी मां ने पूछा तो बड़ी पुत्री ने बताया कि 8-9 महीने पहले ढाणी में अकेली नहा रही थी। इस दौरान महेन्द्र बावरी के बेटा लक्ष्मण आया और उसने फोटो खींच ली। बाद में फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा और किसी को बताने पर घरवालों को जान से मारने की धमकी दी।

लक्ष्मण के छोटे भाई ने भी 14 साल की लड़की की फोटो खींची और उसे एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर सात-आठ माह से दुष्कर्म करता रहा। पूगल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों बहनों का मेडिकल मुआयना करवाया गया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रहीं है।