
bikaner
बीकानेर।समाजसेवी व अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चम्पालाल डागा की 75वीं जयंती े के अवसर पर रविवार को पार्क पैराडाइज में अमृत महोत्सव के तहत नागरिक अभिनंदन समारोह व उनकी जीवनी पर आधारित ग्रंथ 'अविरलÓ का लोकार्पण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व गृह व वित्तमंत्री प्रद्युम्न सिंह थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी, लूणकरणसर विधायक माणकचंद सुराणा, पूर्व शिक्षा मंत्री डां. बी.डी.ककल्ला, महापौर नारायण चौपड़ा व अखिल भारतीय साधुमार्गाी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुलासमल संचेती आदि उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने चम्पालाल के गुणों पर प्रकाश डालते हुए समाज सेवा व धार्मिक कार्यों को उनकी प्रमुख विशेषता बताया। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने डागा परिवार से जुडे़ संस्मरण सुनाते हुए उनके द्वारा समाज के लिए किए गए परमार्थ के कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। पूर्व मंत्री डॉ.़ बीडी कल्ला ने कहा कि चम्पालाल डागा से परिवार को एकजुटता के सूत्र में पिरोए रखने की प्रेरणा मिलती है। अतिथियों ने उनके दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर आयोजक समिति सदस्य सुनील बांठिया ने बताया कि समारोह मे चम्पालाल डागा का बीकानेर सहित देशभर की 151 प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। प्रकाशित ग्रंथ 'अविरलÓ के सम्पादक मंडल में शामिल जानकी नारायण श्रीमाली, डां. धर्मचंद जैन, गौतम पारख, डां. सुरेश सिसोदिया, हेमंत सिंगी व जयप्रकाश आचार्य आदि ने समाजसेवी चंपालाल डागा के कतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
