
रविवार देर रात आई आईएएस और आईपीएस की तबादला सूची में बीकानेर के एसपी पद पर कावेंद्र सिंह को तैनात किया गया है। आदेश में प्रदेशभर के 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बीकानेर जिले की कमान आईपीएस कावेन्द्र सिंह सागर को सौंपी गई है। वहीं बीकानेर में पदस्थापित आईपीएस तेजस्वनी गौतम को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व पुलिस आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है। आईपीएस कावेन्द्र वर्ष 2015 बैच के हैं।
निदेशक पद पर बने रहेंगे आशीष मोदी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का गत 5 सितम्बर को चूरू जिला कलक्टर के पद पर किया गया तबादला रविवार रात निरस्त कर दिया गया। वे अब निदेशक के पद पर ही बीकानेर में रहेंगे। साथ ही बीकानेर शिक्षा निदेशक के पद पर लगाए गए डॉ. महेन्द्र खड़गावत का रविवार रात तबादला कर जिला कलक्टर ब्यावर के पद पर लगाया गया। कार्मिक विभाग ने देर रात 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसमें जहां डॉ. खड़गावत को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद से हटाकर ब्यावर पदस्थापन करना शामिल रहा। वहीं शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का तबादला रद्द करने का संशोधन भी शामिल किया गया है।
Published on:
23 Sept 2024 02:22 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
