13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

विवाहिता की मौत को लेकर पीहर पक्ष को ससुराल पक्ष पर शक है। निखिल व शिमला ने लव मैरिज की थी।

2 min read
Google source verification
Married women commit suicide

नाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिन में एक विवाहिता अपने ससुराल में फांसी का फंदा बनाकर झूल गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
महिला थाना कार्यवाहक अधिकारी सुमन ने बताया कि निजी मोबाइल कंपनी में कार्यरत निखिल व्यास की 27 वर्षीय पत्नी शिमला ने गुरुवार सुबह अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक शिमला के कमरे से कोई हलचल की आवाज नहीं आई तो घर के अन्य सदस्यों ने जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।

परिजन उसे फंदे से नीचे उतार कर पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतका का ससुराल मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास वाले क्षेत्र में है जो नाल थाना क्षेत्र में आता है। विवाहिता की मौत को लेकर पीहर पक्ष को ससुराल पक्ष पर शक है। निखिल व शिमला ने लव मैरिज की थी।

फरार वारंटी को जेल भेजा
लूणकरनसर पुलिस ने गुरुवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया। सीआई श्रवणदास ने बताया कि बिलाड़ा के हरियााणा निवासी आरोपी रेवन्तराम लूहार दुर्घटना के मामले में वांछित था तथा जिसके खिलाफ वारंट जारी था। गुरुवार को न्यायालय में पेश कर जेल में भिजवाया गया।

किया गिरफ्तार

जामसर व लूणकरनसर थाने के 22 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में शोभासर निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को कांस्टेबल कैलाश और सीमांत ने गिरफर किया। वहीं प्रहलाद जाट निवासी को उसके घर से कांस्टेबल जगेन्द्र सिंह ने गिरफ्तार किया।

मारपीट करने का मामला दर्ज
खेत में काश्त कर रहे काश्तकारों के साथ मारपीट करने का मामला गजनेर थाने में दर्ज हुआ है। थानाप्रभारी वेदपालसिंह ने बताया कि भोलासर रोही स्थित खेत में काश्त करने वाले बरसिंगसर निवासी मांगलील व उसके पुत्र मनोज ने दर्ज मामले में बताया कि भोलासर के भंवरलाल जोशी, गोरधन जोशी व छगनलाल जोशी बुधवारशाम खेत में आए और उसके पिता व उसे अपशब्द कहने लगे। मना करने पर तीनों ने उनके साथ मारपीट की।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग