
कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाया, वह बेहोश हुई, उसके बाद...
बीकानेर. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। हालांकि घटना करीब दो महीने पुरानी है। पीडि़त युवती दिल्ली की है। उसने अब वहीं के एक थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। एफआइआर दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस ने बीकानेर पुलिस को केस ट्रांसफर कर दिया और सारे दस्तावेज भी सौंप दिए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक, पीडि़ता ने दिल्ली के रामबाग थाने में बीकानेर के एक युवक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना बीकानेर में होने के कारण रामबाग थाना पुलिस ने जीरो नंबरी एफआइआर दर्ज कर बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भिजवाई। यहां से यह एफआइआर कोटगेट थाने पहुंची है, जिसकी पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कोटगेट सीआइ गोविंद सिंह चारण के मुताबिक, पीडि़ता ने बताया कि अक्टूबर माह में वह अपने रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शिरकत करने बीकानेर आई हुई थी। तब उसकी जान-पहचान ललवाणी व्यासों का चौक निवासी नारायणदास बोहरा से हुई।
आरोपी के झांसे में आकर चली गई होटल
पीडि़ता ने बताया कि शुरुआती जान-पहचान के बाद आरोपी उसे बीकानेर की सैर कराने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। उसे कई जगहों पर घुमाया। इसके बाद वह उसे लेकर कोटगेट थाना क्षेत्र के एक होटल में ले गया, जहां उसने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद बेहोशी-सी छाने लगी। उसने आशंका जताई कि शायद उनकी ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
Published on:
13 Dec 2022 01:44 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
