मधुसूदन मिस्त्री मंगलवार शाम बीकानेर के सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पहले से जुटे विधानसभा चुनाव टिकट के दावेदारों और समर्थकों ने उनकी कार को घेर लिया।
वरिष्ठ कांग्रेसी और पार्टी पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री मंगलवार शाम बीकानेर के सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पहले से जुटे विधानसभा चुनाव टिकट के दावेदारों और समर्थकों ने उनकी कार को घेर लिया। एक महिला कार्यकर्ता ने तो कार के आगे खड़े होकर उसे रुकवाने का भी प्रयास किया। ऐसे में मुश्किल से कार सर्किट हाउस में घुस पाई, लेकिन मिस्त्री कार से नीचे नहीं उतर पाए। आखिरकार, पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को कार से दूर किया, तब मिस्त्री कार से उतरे और सर्किट हाउस के हॉल तक पहुंचे।
बोले- अभी 30 सितंबर दूर है
पत्रकारों से बातचीत में मिस्त्री ने इस घटनाक्रम पर कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह है। अलग-अलग स्तरों पर टिकट के लिए आवेदन करने वालों की स्क्रीनिंग चल रही है। इसी प्रक्रिया के तहत विधानसभावार पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी करने के लिए प्रदेश में घूम रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची आने में हो रहे विलम्ब पर कहा कि अभी 30 सितम्बर दूर है। प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
जिताऊ को टिकट
पार्टी सर्वे और पर्यवेक्षक के तौर पर टिकट के मापदंडों के सवाल पर मिस्त्री ने कहा कि सर्वे भी एक तरह का ओपीनियन है। इससे अलग तीसरा ओपीनियन भी हो सकता है। जो जीतने वाला और मजबूत प्रत्याशी होगा, उसका चयन किया जाएगा। युवा और बुजुर्ग के सवाल पर कहा कि टिकट के लिए आवेदन करने वालों में युवा और अनुभवी सभी तरह के नेता हैं। जो जिताऊ होगा, उसे पार्टी टिकट देगी।
सीट शेयरिंग पर बोले-
यह हाईकमान के स्तर का मामलामहिला आरक्षण बिल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय भी महिला आरक्षण बिल को सदन में रखा गया था। कांग्रेस पार्टी महिला आरक्षण के पक्ष में रही है। राजस्थान में पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयर करने के सवाल पर कहा कि यह हाईकमान के स्तर का मामला है, वह कुछ नहीं कह सकते। पर्यवेक्षक मिस्त्री ने सर्किट हाउस में पार्टी टिकट के दावेदारों से वन-टू-वन मुलाकात की। साथ ही शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, कांग्रेस के दोनों जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग व यशपाल गहलोत, केशकला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत आदि से टिकट के लिए आवेदन करने वालों की सूची पर रायशुमारी की।