6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023: पुलिस का पहरा भी नहीं रोक पाता नहरी पानी की चोरी, हरियाणा के भरोसे फसल बिक्री

Rajasthan Assembly Election 2023: संभाग मुख्यालय बीकानेर से लू के थपेड़ों के बीच 210 किलोमीटर का सफर तय कर दोपहर दो बजे दूधली गांव से होकर नोहर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। आगे जाने पर बिरकाली गांव के बोर्ड पर नजर पड़ते ही राजस्थानी के प्रकृति प्रेमी कवि चंद्रसिंह बिरकाली की लू, डाफर, बादली पर रचित प्रसिद्ध कविताएं जेहन में आ गईं।

3 min read
Google source verification
bikaner

दिनेशकुमार स्वामी/हनुमानगढ़. Rajasthan Assembly Election 2023: संभाग मुख्यालय बीकानेर से लू के थपेड़ों के बीच 210 किलोमीटर का सफर तय कर दोपहर दो बजे दूधली गांव से होकर नोहर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। आगे जाने पर बिरकाली गांव के बोर्ड पर नजर पड़ते ही राजस्थानी के प्रकृति प्रेमी कवि चंद्रसिंह बिरकाली की लू, डाफर, बादली पर रचित प्रसिद्ध कविताएं जेहन में आ गईं। 'आठू पोर उडि़कता, वीतै दिन ज्यं मास, दरसन दे अब बादली मुरधर नै मत तास' कविता में बिरकाली ने इसी भीषण गर्मी में यहां के जन-जीवन की दुश्वारियों को बयां किया था। गांव में दिवंगत कवि का पुश्तैनी निवास राजस्थानी भाषा शोध केंद्र खुलने का इंतजार कर रहा है।

हम आगे बढ़े तो गांव मुनसरी के स्टैण्ड पर नल से पानी भरते ग्रामीण चंदन सिंह से सामना हुआ। बोले, हमारे यहां सबसे बड़ी परेशानी पीने के पानी की है। बिजली तो आती ही बहुत कम है। सरकार की राहत योजना पर बोले, थाली में बिना कुछ डाले भोजन करने को कह रहे हैं। बिजली आएगी नहीं तो मुफ्त कैसे मिलेगी।

यह भी पढ़ें : त्रिवेणी में आस्था, राजनीति की सरिता...विकास का 'संगम होगा कि नहीं'

नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए थाना

यहां से नोहर पहुंचे तो नहरी पानी चोरी निरोधक पुलिस थाना के बोर्ड ने हैरान किया। यह प्रदेश का एक मात्र पानी चोरी रोकने के लिए थाना है। भाखड़ा नहर प्रणाली में हरियाणा से ही पूरा पानी नहीं मिलता। जितना मिलता है, उसका बड़ा हिस्सा बीच रास्ते चोरी हो जाता है। लम्बे चौड़े क्षेत्र में पानी चोरी रोकना एक थाने के बस की बात नहीं है।

नोहर-भादरा मार्ग पर सबसे बड़े गांव रामगढ़ में जयकिशन कस्वां ने बताया कि नोहर-भादरा और संगरिया के गांव हरियाणा से लगते हैं। पहले रोटी-बेटी का संबंध था। अब तो खाद, पानी और तेल का रिश्ता बड़ा है। फसल बुवाई के समय यहां खाद नहीं मिलती तो हरियाणा से लाते हैं। डीजल लाकर महंगाई से दस-बारह रुपए प्रति लीटर की राहत पा लेते है। हालांकि, बड़ा मुद्दा जरूर नहरी पानी की चोरी का ही है।

यह भी पढ़ें : कहानी पानी से शुरू और पानी पर ही खत्म...डिजिटल फ्रॉड में बहके कदम

चिरंजीवी, मुफ्त बिजली का फायदा

भादरा के नीठराणा निवासी रमेश बेनीवाल कहते हैं, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और 100 यूनिट मुफ्त बिजली देना सरकार के अच्छे प्रयास हैं। नहरी पानी की आपूर्ति में लगातार कमी आ रही है। 450 क्यूसेक की नेठराना ब्रांच में 225 क्यूसेक पानी ही मिलता है। नहरी विभाग, सब रजिस्ट्रार कार्यालय और एसीएम के पद रिक्त पड़े हैं।

नोहर : जिला न बनने से आहत

नोहर का प्राचीन तालाब गंदे पानी के जोहड़ में तब्दील हो चुका है। युवा चंद्रशेखर ने बताया कि नगर पालिका व विधानसभा चुनाव में नेता वादा भी करते है, लेकिन सूरत नहीं बदलती। पेयजल की कमी और बिजली कटौती को लेकर आंदोलन हो चुके हैं। हनुमान ने बताया कि कई साल से कृषि भूमि की किलाबंदी का मुद्दा गर्म है। खाता विभाजन की परेशानी हो रही है। जब राजस्थान के सात जिले बन रहे थे, तब नोहर शामिल था। अब सरकार ने 19 जिले बनाए लेकिन, नोहर के लोगों को निराश किया है। गांव जिला मुख्यालय से 200 किमी दूरी पर है।

भादरा : सफर वाया हरियाणा

भादरा-राजगढ़ सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। टेकचंद ने बताया कि 60 किमी सड़क खराब होने से जयपुर-सीकर जाने के लिए वाहन चालकों को वाया हरियाणा जाना पड़ता है। भादरा के बाशिंदे नए खोले गए स्कूल-कॉलेजों के लिए सरकार का आभार जरूर जताते हैं।

संगरिया : किसानों में आक्रोश

हरियाणा से राजस्थान का प्रवेश द्वार संगरिया क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है। गेहूं-सरसों की एमएसपी पर खरीद और नहरों में पानी की मांग को लेकर टोल नाका तक जाम कर चुके हैं। बोलावाली के बेअंतसिंह मान बोले, खरीफ की बुवाई के लिए पानी नहीं दे रहे हैं। एमएसपी पर खरीद नहीं करते तो सरसों-गेहूं बेचने हरियाणा जाते हैं। सस्ता तेल लेने किसान हरियाणा जाते हैं तो अधिकारी परेशान करते है। अश्विनी ने बताया कि संगरिया में रेलवे अंडरपास की मांग पंद्रह साल से कर रहे हैं।

चुनावों से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...