
File Photo
Bikaner Police : बीकानेर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मदान मार्केट में 7 मई को हुए सिलेंडर विस्फोट हादसे के बाद अब पीड़ित दुकानदार थाने और निगम दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर हैं। हादसे में दबा सोना-चांदी अब पुलिस के पास है। वह सोना सही दावेदार तक पहुंचाने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। थाने में जमा सोने की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है, जबकि मलबे में अब भी 15 से 20 लाख रुपए का सोना दबा होने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि वे तस्दीक के बाद ही सामान लौटाएंगे, ताकि बाद में किसी तरह का विवाद न हो।
थानाधिकारी जसवीर सिंह के अनुसार, ‘‘मलबे से तीन तिजोरियां मिली थीं, जिनके मालिकों को बुलाकर पहचान और तस्दीक के बाद उसी दिन सौंप दी गईं। बाकी सामान जैसे गुल्लक, थैले और बॉक्स की फोटोग्राफी कर सुरक्षित रखा गया है। अब उस सामान की पहचान और वितरण में कठिनाई हो रही है।’’ पुलिस ने बताया कि सभी दावेदारों को थाने बुलाकर, फोटो से मिलान और आपसी सहमति के आधार पर ही सामान दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में उच्चाधिकारियों से भी मार्गदर्शन लिया गया है।
1- थाने में सुरक्षित जमा सोना : अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए।
2- अब भी दबा होने की आशंका : लगभग 15-20 लाख रुपए का सोना।
तारीख : 7 मई
समय : सुबह करीब 10.30 बजे।
घटना : मदान मार्केट में गैस सिलेंडर विस्फोट से कटले की डबल अंडरग्राउंड छत ढह गई।
मृतक : 11 (8 की मौके पर मौत, 3 की इलाज के दौरान)।
घायल : 1 व्यक्ति का इलाज जयपुर में जारी, हालत अब भी गंभीर।
Published on:
14 May 2025 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
