18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Crime: तांत्रिक ने हलवे में 7 लोगों को खिलाया जहर, 3 की हुई मौत, 50 लाख रुपये लेकर फरार

Rajasthan Crime: तांत्रिक के पास सभी लोग पैसा डबल कराने पहुंचे थे। विश्वास जमाने के बाद तांत्रिक ने 50 लाख रुपये को 1 करोड़ रुपये करने का दावा किया था। एक व्यक्ति का घटनास्थल से शव मिला है। वहीं 2 लोगों का शव एक खेत से बरामद हुआ है। तांत्रिक फरार हो गया है।

Tantrik
फरार तांत्रिक (फोटो-पत्रिका)

Rajasthan Crime: बीकानेर। खाजूवाला कस्बे में शुक्रवार को रुपये दोगुना करने का झांसा देते हुए एक तांत्रिक ने नशीली दवा खिलाकर तीन व्यक्तियों की जान ले ली, जबकि दो गंभीर रूप से बीमार हो गए। आरोपी तांत्रिक ने 7 लोगों को हलवे में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। इसमें एक व्यक्ति की तो खाजूवाला में ही मौत हो गई और दो लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। जबकि, दो अन्य लोगों के शव बीकानेर से 15 किमी पहले शोभासर के पास खेत में मिले। घटना की शुरुआत खाजूवाला के वार्ड नंबर 16 से हुई। तांत्रिक समेत तीन फरार हैं।

यह है मामला

गफार खां की अजमेर निवासी शैतानसिंह से जान-पहचान थी। शैतान सिंह बुधवार को अपने चाचा के लड़के विक्रम सिंह, एक तांत्रिक व तीन अन्य को साथ लेकर खाजूवाला आया। शैतान सिंह के साथ आए व्यक्तियों में से एक ने खुद को तांत्रिक बताते हुए "रुपये दोगुने" करने का दावा किया और स्थानीय व्यक्ति गफार खां व उसके साथियों को जाल में फंसा लिया। यह गिरोह पिछले कई दिनों से इलाके में सक्रिय था।

ऐसे रचा गया जाल

अजमेर निवासी शैतान सिंह ने स्थानीय निवासी परिचित गफार से तांत्रिक और दूसरे लोगों को मिलवाया। गफार से 50 हजार लिए और गफार को एक लाख लौटाए। फिर एक लाख लेकर दो लाख लौटाए। विश्वास जमाने के बाद गफार खां, सलमान खां और राजेन्द्र पूनियां से 50 लाख रुपये मंगवाए। इसके बाद गुरुवार रात को तांत्रिक ने तंत्र विद्या के नाम पर वहां मौजूद गफार, गफार के बेटे सलमान, राजेन्द्र पूनिया, शैतानसिंह, विक्रम सिंह व दो अन्य को हलवे में नशीली गोलियां खिला दीं।

परिवार को पहले हटवाया

गफार खां ने गुरुवार को ही तांत्रिक के कहने पर अपने परिवार को घर से बाहर भेज दिया था, यह कहते हुए कि जमीन सौदे के लिए कुछ लोग आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, राजेन्द्र पूनिया ने 45 लाख रुपये, वहीं गफार ने पांच लाख रुपये दिए थे। बचे दोनों भुक्तभोगियों की मानें, तो नशीला हलवा 7 लोगों ने खाया। एक की खाजूवाला में और दो के शव शोभासर के पास मिले। तांत्रिक और दो अन्य का पता नहीं चल सका है।

सुबह होश तो आया, लेकिन…

शुक्रवार सुबह जब गफार, सलमान, राजेन्द्र, शैतानसिंह व विक्रम सिंह को होश आया, तब तक आरोपी तांत्रिक समेत तीन लोग वहां से जा चुके थे। गफार की हालत गंभीर थी। पीबीएम जाते समय उसकी मौत हो गई। दूसरे साधन से अस्पताल की ओर जाते शैतान सिंह व विक्रम की तबीयत ज्यादा खराब हुई, तो शोभासर के पास उतर गए। वहीं बहोश हो गए और उनकी भी मौत हो गई। राजेन्द्र की हालत चिंताजनक बनी हुई, जिसे परिजन निजी अस्पताल ले गए हैं।

दोगुना पैसा महज धोखे की बुनियाद

यह मामला एक बार फिर चेतावनी देता है कि "जल्दी अमीर बनने का सपना" अक्सर जहर साबित होता है। अंधविश्वास, लालच और अनजान व्यक्तियों पर भरोसे से बचना ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। 'दोगुना पैसा' महज धोखे की बुनियाद होता है।

पुलिस ने बनाई 9 टीमें

एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू व सीओ अमरजीत चावला के नेतृत्व में 9 विशेष टीमें आरोपियों की तलाश के लिए गठित की गई हैं। मुख्य आरोपी तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए अजमेर सहित अन्य जिलों में भी दबिशें दी जा रही हैं।

जल्द होगा खुलासा

वारदात के बाद से तांत्रिक एम. शिवा गायब है। तीन की मौत हुई है। जांच में तेजी के लिए 9 टीमें गठित की गई। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ-साथ तकनीकी रूप से पड़ताल कर रहे हैं। जल्द खुलासा होगा। तांत्रिक एम. शिवा की तलाश कर रहे हैं। -कावेंद्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक

यह भी पढ़ें : पूर्व BJP सांसद के बेटे ने की आत्महत्या, लाइब्रेरी में लगाई फांसी; सामने आई ये वजह